अम्बेडकर नगर। जिला मुख्यालय स्थित बी.एन.के.बी. पीजी कॉलेज में उत्तर प्रदेश सरकार के संस्कृति विभाग, भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय और संत गोबिंद साहब कल्चरल क्लब के संयुक्त तत्वावधान में 15 दिवसीय ग्रीष्मकालीन सुगम संगीत कार्यशाला का शुभारंभ हुआ।
कार्यशाला का उद्घाटन लोकगायिका एवं संगीत नाटक अकादमी की सदस्य उपमा पाण्डेय, कॉलेज की प्राचार्य प्रो. शुचिता पाण्डेय और संयोजक वागीश शुक्ल द्वारा किया गया।
मुख्य आकर्षण बिंदु:
संगीत की विभिन्न विधाओं – शास्त्रीय संगीत, भजन, लोकगीत, ग़ज़ल का प्रशिक्षण।
छात्र-छात्राओं को स्वर, सुर, लय व ताल की दी गई बारीक जानकारी।
लोकगायिका उपमा पाण्डेय ने अपने अनुभव साझा करते हुए लोकगीत प्रस्तुत किए। कार्यशाला में संगीत प्रशिक्षक सचिन गिरि ने प्रतिभागियों को गहन तकनीकी प्रशिक्षण दिया। कार्यशाला में अंबेडकरनगर जिले के विभिन्न संस्थानों के सैकड़ों विद्यार्थी व शिक्षक हुए शामिल।
प्राचार्य प्रो. शुचिता पाण्डेय ने कहा, “संगीत न केवल मनोरंजन का माध्यम है, बल्कि यह जीवन में संतुलन, आत्म-अभिव्यक्ति और सांस्कृतिक बोध का माध्यम भी है।”
कार्यशाला समन्वयक उपमा पाण्डेय ने इसे राज्य सरकार की एक प्रेरणादायक सांस्कृतिक पहल बताया। संयोजक वागीश शुक्ल ने बताया कि कार्यशाला हर इच्छुक नागरिक के लिए खुली है और इसमें भाग लेने वाले प्रतिभागियों को अंत में प्रमाणपत्र भी प्रदान किया जाएगा। यह कार्यशाला न केवल युवाओं को संगीत की ओर आकर्षित कर रही है, बल्कि स्थानीय लोकसंस्कृति को भी नई ऊर्जा दे रही है।