Thursday, April 3, 2025
HomeNewsप्रदेशबीएन कालेज आफ फार्मेसी में बीएन क्रिकेट लीग आयोजित

बीएन कालेज आफ फार्मेसी में बीएन क्रिकेट लीग आयोजित

लखनऊ। बीकेटी सीतापुर रोड लखनऊ स्थित बी.एन. कॉलेज ऑफ फार्मेसी द्वारा बी.एन. क्रिकेट लीग एवं बी.एन. महिला क्रिकेट लीग’ का आयोजन किया गया। बी.एन. क्रिकेट लीग की शुरुआत संस्थान के अध्यक्ष महेश सिंह पटेल एवं उपाध्यक्ष रजत सिंह पटेल द्वारा किया गया। इस लीग में बी.एनकॉलेज फार्मेसी के बी.फार्मा एवं डी.फार्मा के छात्र/छात्राओं की बारह टीमों ने भाग लिया। जिसमें बी. एन. क्रिकेट लीग की आठ एवं महिला क्रिकेट लीग की चार टीमें शामिल रहीं । इस नॉकआउट लीग में सेमीफाइनल और फाइनल सहित दस क्रिकेट मैचों का आयोजन किया गया। महिला क्रिकेट लीग के दौरान छात्राओं में क्रिकेट का उत्साह देखते ही बनता था।
बी.एन. क्रिकेट लीग में अभिषेक वर्मा की कप्तानी में टीम तेंदुलकर एवं महिला क्रिकेट लीग में खुशी सिंह चौहान की कप्तानी में टीम कावेरी विजेता रहे। लीग के विजेताओं को चमचमाती ट्रॉफी, मेडल एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज से भी सम्मानित किया गया। इस क्रिकेट लीग का आयोजन संस्थान के निदेशक डॉ. रमेश कुमार सिंह की देखरेख में सम्पन्न हुआ।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments