अयोध्या। होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धित के जनक डॉ. सैमुवल हैनिमैन के निर्वाण दिवस पर होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया अयोध्या यूनिट की तरफ से जिला अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर का आयोजन होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन के ऑफ़ इंडिया सेक्रेटरी डॉ धर्मेंद्र सिंह संयोजन में हुआ। शिविर की शुरूवात डॉ सैमुवल हैनिमैन के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित की गईं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ चंद्र गोपाल पांडे रिटायर वरिष्ठ जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी लखनऊ रहे। शिविर में 12 डॉक्टर ने बढ़-चढ़कर अपना योगदान दिया। डॉ. धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि रक्तदान के माध्यम से होम्योपैथी के जनक डॉ सैमुवल हैनिमैन श्रद्धांजलि दी गई है। शिविर का लगाने उद्देश्य कि जो गरीब लोग रक्त के लिए काफी परेशान रहते हैं। उनको रक्त नहीं मिल पाता। उन सभी को मैसेज दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि रक्त दान से रक्त घटता नहीं और बढ़ता है। रक्त देकर लोगों का जीवन बचाया जा सकता है। लोगों से अपील है कि अगर आपको मौका मिले तो 6 महीने एक बार जरूर रक्तदान करें। इस अवसर पर डा.रईस, डा. पंकज, डा. शैलेश, डा. मनीष, डा. राहुल रवि आदि लोग सम्मिलित हुए