जलालपुर, अंबेडकर नगर। बुधवार को केयर इंडिया फाउंडेशन तथा बाबा बरुआदास पीजी कॉलेज के तत्वाधान में बाबा बरुआदास पीजी कॉलेज में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर का उद्घाटन क्षेत्राधिकारी देवेंद्र कुमार मौर्य तथा कॉलेज के प्राचार्य डा के.के.मिश्र ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया,रक्तदान शिविर युवाओं में रक्तदान के प्रति फैली भ्रांति को दूर करने के उद्देश्य से किया गया।
रक्तदान शिविर में 31 युवाओं ने भावी रक्तदाता के रूप में पंजीकरण कराया, जिसमें से 21 योग्य पाए गए कार्यक्रम मे,मोहम्मद आरिज ,जमीर अहमद, मोहम्मद अजफर, सैयद वकार मेहंदी,अनिल केसरी, मोहम्मद शोएब,शिशिर सेन,अतुल चौधरी,शुभम पटेल, डॉक्टर राम अचल यादव, डॉक्टर सुशील कुमार त्रिपाठी,विपिन कुमार,प्रतिमा मौर्या, डॉक्टर सतेंद्र कुमार यादव,नेहा यादव,सचिदानंद मौर्य, सना तनवीर,विनीता चौहान,अब्दुल्लाह, सुहेल,अवधेश कुमार,ने रक्तदान किया। इस मौके पर ब्लड बैंक के डॉक्टर सिद्धांत त्रिपाठी,नवीन दीक्षित,काउंसलर दीपक नाग,अखिलेश चौहान,जावेद अख्तर,रमेश,राजेंद्र रहे, संस्था के अध्यक्ष मोहम्मद इशहाक अंसारी अंसारी,आशुतोष सिंह, मोहम्मद सद्दाम और कॉलेज अध्यापक,तथा अन्य स्टॉफ के लोग उपस्थित रहे।