अयोध्या। पूर्व विधायक को अपशब्द कहे जा रहे एक वायरल आडियो पर ब्लाक प्रमुख संघ के जिलाध्यक्ष ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। कोतवाली इनायत नगर में अज्ञात सपा कार्यकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्हाेंने वायरल आडियो को फेक वॉइस रिर्काडिंग बताया है।
ब्लाक प्रमुख संघ के जिलाध्यक्ष शिवेन्द्र सिंह ने अपनी तहरीर में कहा है मतदाताओं को प्रभावित करने के आशय से समाजवादी पार्टी के अज्ञात कार्यकर्ताओं द्वारा षड्यंत्र के तहत मतदान को प्रभावित करने के उद्देश्य से मेरा एक बहुत पहले का फेक वॉइस रिकॉर्डिंग रिकॉर्डिंग सोशल मीडिया वायरल किया गया हैं।
मामले में कोतवाली इनायत नगर में भारतीय न्याय संहिता 353 1 सी, 175, 223 ए , आईटी एक्ट 67 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर श्रीयश त्रिपाठी ने बताया कि शिवेंद्र सिंह की शिकायत के आधार पर संबंधित धाराओं में अज्ञात सपा कार्यकर्ताओं के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया है। जल्द ही वॉइस रिकॉर्डिंग ऑडियो को वायरल करने वालों पर आवश्यक विधि कार्रवाई की जाएगी।