मिल्कीपुर, अयोध्या। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 51वें जन्मदिवस पर अमानीगंज ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि पवन कुमार सिंह ने नगर पंचायत कुमारगंज के सौ शैय्या अस्पताल कुमारगंज पहुंचकर अस्पताल के सीएमएस रजत चौरसिया के साथ जनरल वार्ड, इमरजेंसी वार्ड में भर्ती सभी मरीजों को फल वितरण किऐ। एवं उनका हाल-चाल भी लिया और उनके जल्द ही ठीक होने की कामना भी की।
पवन सिंह ने कहा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यकाल में प्रदेश में विकास कार्य हो रहे हैं अयोध्या में भगवान श्री रामचंद्र का भव्य मंदिर का निर्माण कार्य भी चल रहा है। प्रदेश में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है आगे भी विकास कार्य होते रहेंगे। जिन अस्पतालों में ग्रामीण क्षेत्र की जनता उपचार कराना पसंद नहीं करती थी। योगी सरकार के समय में अस्पताल में इलाज कराने भारी संख्या में पहुंच रहे हैं , सभी जांचें निःशुल्क हो रही है तथा आवश्यक दवाएं भी मरीजों को दी जा रही है। बाहर की दवाओं को लिखने पर सख्त मनाही है, अस्पतालों में जगह-जगह वॉल पेंटिंग कराया गया है, कि बाहर की दवाएं नहीं लिखी जाएंगी। अस्पताल के सीएमएस अपने ही कार्यालय से बैठकर सीसीटीवी कैमरे की मदद से अस्पताल की सभी गतिविधियों पर नजर भी रख रहे हैं। इस मौके पर डॉ अनमोल पाठक, डॉ दुर्ग विजय सिंह, गनेश लाल ,अरविंद मौर्या सहित स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।