अयोध्या। मकर संक्रान्ति के अवसर पर समाजसेवी व बलदेव प्रसाद सेवा संस्था के अध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव के द्वारा सैकड़ों जरुरतमंदों को कम्बल का वितरण किया गया। सोहावल तहसील के ग्राम सीवार में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नाका हनुमानगढ़ी महंत रामदास जी महाराज व विशिष्ट अतिथि संत ज्ञानेश्वर जी एवं धर्मपाल पाण्डेय रहे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ समाजसेवी रामानुज सिंह रामा ने किया।
नाका हनुमानगढ़ी के महंत रामदास ने कहा कि मकर संक्रान्ति पर दान का काफी महत्व है। हमें जरुरतमंदों की आवश्यकताओं की पूर्ति व गरीबों के सेवा हेतु सदा आगे आना चाहिए। समाज के प्रति अपने दायित्वों को पूरा करना चाहिए। समाजसेवी आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि समाज के समृद्ध व्यक्ति को गरीबों की सेवा हेतु आगे आना चाहिए। निःस्वार्थ भाव से गरीबों की सेवा करना ही सच्चा मानवधर्म है। संचालन करते हुए समाजसेवी रामानुज सिंह रामा ने कहा कि राष्ट्र व समाज के प्रति हमारी जिम्मेदारियां होती है। दूसरों के लिए जीने वाला दूसरों के लिए पथ प्रदर्शक होता है। समाज में तभी बदलाव आयेगा जब वसुधैव कुटुम्बकम का भाव हर व्यक्ति के भीतर समाहित होगा। इस अवसर पर दिनेश चन्द्र श्रीवास्तव, रमेश कुमार श्रीवास्तव, रवि प्रकाश, गायत्री श्रीवास्तव, कमलेश श्रीवास्तव, सुमन श्रीवास्तव, रमन श्रीवास्तव, रुपम श्रीवास्तव, रिंकी, नीति, स्वेता, निधि, वन्दना, मिली, निशु उपस्थित रही।