◆ एसडीएम मिल्कीपुर किसानों- मजदूरों के साथ करते हैं दुर्व्यवहार- राष्ट्रीय सचिव
मिल्कीपुर, अयोध्या। मिल्कीपुर तहसील परिसर में भारतीय किसान यूनियन टिकैत संगठन के राष्ट्रीय सचिव घनश्याम वर्मा और तहसील अध्यक्ष राजेश मिश्रा की अगुवाई में गुरुवार को बीस सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार मिल्कीपुर को सौंपा।
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय सचिव और मिल्कीपुर तहसील अध्यक्ष की अगुवाई में संगठन के दर्जनों पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने 20 सूत्रीय मांगों को लेकर मिल्कीपुर तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन कर तहसीलदार प्रदीप कुमार सिंह को ज्ञापन दिया। दिए गए ज्ञापन के अनुसार एक वर्ष से एसडीएम मिल्कीपुर को ज्ञापन के माध्यम से समाधान हेतु आग्रह किया जा रहा है लेकिन समस्याओं का समाधान करने के बजाय किसानों के साथ दुर्व्यवहार करके तहसील परिसर से भगाया जा रहा है। भाकियू की मांगों में छुट्टा जानवरों तथा आवारा पशुओं से खेती को तथा दुर्घटनाओं से बचाया जाए सभी छुट्टा जानवरों को पड़कर गौशाला में जमा कराया जाए तथा गौशालाओं का टैग लगाया जाए, ओरवा गांव में मृतक दुःखी पुत्र राम प्रसाद के वारिसों के नाम हल्का लेखपाल के द्वारा वरासत न करते हुए 10-12 भू माफिया को अनुचित लाभ देने के उद्देश्य से दाखिल खारिज कर दिया जिसके खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की, रनापुर ग्राम सभा की गाटा संख्या 280 नवीन परती के खाते में दर्ज है जिस पर गांव के लोगों द्वारा अवैध रूप से कब्जा किया गया है अभिलंब खाली कराया जाए, अमानीगंज ब्लाक के गद्दोपुर गांव के 40 पात्र किसानों का किसान सम्मान निधि योजना के तहत लाभार्थियों की जमीन शून्य दिखाकर अपात्र कर दिया गया इसको अभिलंब ठीक कराया जाए, पूर्ति निरीक्षक मिल्कीपुर में तैनात क्लर्क कभी भी कार्यालय नहीं आते हैं जिनको तैनाती स्थल पर बैठने का आदेश जारी किया जाए, एसडीएम मिल्कीपुर राजीव रत्न सिंह को निर्देशित किया जाए की कार्य व्यवहार में सुधार लाएं तथा जनता,किसानों, मजदूरों से अच्छा व्यवहार करते हुए समस्याओं का समाधान करें इसी क्रम में विद्युत विभाग, राजस्व विभाग, प्रधानमंत्री सड़क, खाद्य एवं रसद विभाग से संबंधित 20 सूत्रीय मांगों को लेकर भाकियू के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन मिल्कीपुर तहसीलदार प्रदीप कुमार सिंह को सौंप दिया।
इस धरना प्रदर्शन में शामिल राष्ट्रीय सचिव घनश्याम वर्मा, मिल्कीपुर तहसील अध्यक्ष राजेश मिश्रा, महादेव वर्मा, बाबूराम, वेद प्रकाश, गौरी शंकर, बिंदेश्वरी प्रसाद, रुदौली तहसील अध्यक्ष रविशंकर, बीकापुर तहसील अध्यक्ष संतोष वर्मा, शंकर पाल, राजकुमारी, अनारा देवी, लक्ष्मी सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।