◆ समरसता दिवस के रूप में मनाया जाएगा अम्बेडकर जयंती – कमलेश
अयोध्या। भाजपा ने चुनाव को लेकर संगठनात्मक रणनीति तैयार कर ली है। जिसमें बूथ अध्यक्षों का सम्मेलन, पन्ना प्रमुखों की बैठक, वरिष्ठ नागरिकों व पेंशनधारियों की बैठक, सहित्यकार व बुद्धिजीवी वर्ग का सम्मेलन तथा तीन चक्रों में घर-घर सम्पर्क करने की योजना तैयार की गई है। शुक्रवार को लोक सभा कार्यालय में आयोजित बैठक में तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया।
लोकसभा सह संयोजक ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि 24 से 30 अप्रैल के बीच बूथ अध्यक्षों का सम्मेलन विधान सभा स्तर पर होगा जिसमें शक्ति केन्द्र संयोजक व प्रभारी मौजूद रहेगा। सम्मेलन में प्रदेश स्तर से वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहेंगे। 27 अप्रैल से 3 मई तथा पार्टी द्वारा दिए गए 20 कार्यों के प्रबंधन के लिए शक्ति केन्द्रों पर बैठक होगी। 3 मई से 10 मई तक पन्ना प्रमुखों की बैठक शक्ति केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी। सभी पन्ना प्रमुख अपने अपने पन्ने के साथ बैठक में शामिल होंगे। वरिष्ठ नागरिक तथा पेंशनधारियों व साहित्यकार- बुद्धिजीवी सम्मेलन विधानसभा स्तर पर आयोजित किया जाएगा। तीन चक्र घर-घर सम्पर्क अभियान में कार्यकर्ता 1 से 3 मई तक घर-घर जाकर स्टीकर, पत्रक तथा सरकार की योजनाओं की बुकलेट मतदाताओं को देंगे। 10 से 13 मई तक परिवार पर्ची व हैण्ड बिल तथा 15 से 18 मई तक मतदाता पर्ची व ईवीएम नमूना लेकर मतदाताओं से सम्पर्क करेंगे।
महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव ने कहा लोक सभा चुनाव संचालन को लेकर तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। जिसका सफलता पूर्वक क्रियावयन किया जाएगा। महानगर के कार्यकर्ता हर घर तथा हर मतदाता से सम्पर्क व संवाद स्थापित कर सरकार की योजनाओं की जानकारी देंगे। 14 अप्रैल अम्बेडकर जयंती समरसता दिवस के रूप में मनाया जाएगा। सभी बूथों व पार्टी के सभी कार्यालयों पर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र बहादुर सिंह ने कहा साहित्यकार- बुद्धिजीवी सम्मेलन में जनपद के शिक्षकों को आमंत्रित किया जाएगा। बैठक में कृष्ण मुरारी सिंह, इंद्रभान सिंह, शैलेन्द्र कोरी, दिवाकर सिंह, शैलेन्द्र मोहन मिश्र, बाबू राम यादव, विवेक पाण्डेय सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।