जलालपुर, अंबेडकर नगर। नगर के भाजपाईयों द्वारा दिल्ली विधानसभा चुनाव एवं अयोध्या के मिल्कीपुर सीट पर हुए उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी की शानदार जीत से भाजपाई प्रसन्न हो गए भाजपाइयों ने एक दूसरे को मिठाईयां खिलाकर अपनी प्रसन्नता व्यक्त की ।
इस अवसर पर पूर्व सांसद रितेश पांडे पूर्व जिला अध्यक्ष राम प्रकाश यादव ,कृष्ण गोपाल कसौधन ,डेविड गोरेलाल, नगर अध्यक्ष संदीप गुप्ता,अवनीश तिवारी, आनंद मिश्रा, केशव श्रीवास्तव ,हसन रजा मीशन सहित अन्य भाजपायों ने जीत पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह जनता की जीत है दिल्ली एवं मिल्कीपुर क्षेत्र की जनता ने विपक्षियों की नीतियों को नकार दिया है और भाजपा के विकास तथा उसकी नीतियों को प्रधानता देते हुए देश के विकास में अपना मतदान किया है।वही भाजपा के वरिष्ठ नेता सत्य प्रकाश सिंह ने इस जीत पर अपना वक्तव्य देते हुए कहा कि यह सनातनियों की जीत है और अयोध्या को जीतकर सपा के मुंह पर कालिख पोता है आज हर व्यक्ति बीजेपी की रीति और नीति से संतुष्ट है। इस मौके पर लोगों ने एक दूसरे को माला पहनाकर नारे बाजी करते हुए मिठाइयां बांटी। इस मौके पर पूर्व नगर अध्यक्ष संजीव मिश्रा ,संजय सिंह,अरुण मिश्रा, किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष राम किशोर राजभर, गोलू जायसवाल, सुरेश गुप्ता समेत तमाम लोग मौजूद रहे।