◆ ओमकार गुप्ता के जन समर्थन में आयोजित जनसभा में वोट काटने वाले प्रत्याशियों से सावधान रहने की पूर्व मंत्री ने की अपील
बसखारी अंबेडकर नगर। भाजपा प्रत्याशी ओमकार गुप्ता के समर्थन में पूर्व मंत्री विधायक जयप्रकाश निषाद ने सोमवार को नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा में एक नुक्कड़ जनसभा को संबोधित किया। चंद्रभान गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित इस जनसभा में पूर्व मंत्री जयप्रकाश निषाद सपा बसपा पर जमकर बरसते हुए निषाद समाज के लोगों से वोट काटने वाले निर्दल प्रत्याशियों से भी सावधान रहने की बात कही। भाजपा चेयरमैन पद के प्रत्याशी ओमकार गुप्ता को जिताकर नगर पंचायत में इतिहास रचने की अपील करते हुए पूर्व मंत्री ने कहा कि नगर पंचायत में भी बुलडोजर चले और गुंडे माफियाओं का सफाया हो। इसके लिए नगर पंचायत में भाजपा की सरकार बनानी जरूरी है।उन्होंने भाजपा की योगी एवं मोदी सरकार की तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि नगर पंचायत में जो बिचौलिए आप को मिलने वाले लाभ का फायदा उठा रहे हैं।उसका फायदा नगर पंचायत में ओमकार गुप्ता के नेतृत्व में आप की सरकार बनने पर सीधा आपको मिलेगा।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद पूर्व मंत्री धर्मराज निषाद ने भाजपा प्रत्याशी ओमकार गुप्ता के जीतने पर निषाद राज के मूर्ति का अनावरण 1 महीने में करवाने का वादा करते हुए कहा कि सर्व समाज के साथ निषाद समाज का भविष्य भाजपा में ही सुरक्षित है। भाजपा एक ऐसी पार्टी है जो बगैर किसी भेदभाव के सभी वर्गों के हित में कार्य कर रही है। कार्यक्रम का संचालन का कुशल संचालन प्रतीक उपाध्याय ने किया। जनसभा को भाजपा जिलाध्यक्ष मिथिलेश त्रिपाठी, श्याम बाबू गुप्ता, रूद्र प्रसाद उपाध्याय, चन्द्रभान गुप्ता, मंडल अध्यक्ष राजेन्द्र निषाद, वीरेंद्र वर्मा,रफत एजाज,महेंद्र जयसवाल, रामआधार यादव, सुभाष निषाद, चंद्रेश निषाद समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा से अपराधियों का सफाया करने एवं भाजपा के विकास को गिनाते हुए भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि भाजपा सबका साथ सबका विकास के तर्ज पर कार्य कर रही है। जबकि पिछली सरकारों ने धर्म व जाति विशेष पर कार्य किया है। भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार आखरी सांसे गिन रहा है। माफिया जेल में पहुंच रहे है। अबकी बार नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा के मतदाता भाजपा का चेयरमैन बनाकर एक नई इतिहास लिखेंगे। उन्होंने बागी प्रत्याशियों को भी आड़े हाथों लेते हुए उन्हें वोट कटवा करार दिया। इस दौरान भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं के साथ स्थानीय कार्यकर्ता व सैकड़ों की संख्या में नगर पंचायत क्षेत्र के मतदाता मौजूद रहे।