अम्बेडकर नगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कैबिनेट द्वारा सामान्य जनगणना के साथ-साथ जातीय जनगणना कराए जाने के ऐतिहासिक निर्णय के प्रति आभार व्यक्त करते हुए शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिले में भव्य पदयात्रा का आयोजन किया। यह पदयात्रा भाजपा जिलाध्यक्ष त्रयंबक तिवारी के मार्गदर्शन में तथा भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के तत्वावधान में निकाली गई।
पदयात्रा भाजपा जिला कार्यालय अटल भवन से प्रारंभ होकर पटेल नगर तिराहा स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा स्थल तक निकाली गई, जहाँ कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।
जातीय जनगणना: सामाजिक समरसता की दिशा में बड़ा कदम
पदयात्रा में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष कपिल देव वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि देश की आज़ादी के बाद यह पहली बार है जब किसी सरकार ने जातिगत जनगणना का निर्णय लिया है। यह ऐतिहासिक निर्णय सामाजिक न्याय की दिशा में एक मजबूत कदम है, जिससे सभी वर्गों को योजनाओं का लाभ सटीक रूप से मिल सकेगा।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का यह कदम पिछड़े, वंचित और उपेक्षित समाज को उनकी वास्तविक स्थिति के अनुसार मुख्यधारा में लाने का कार्य करेगा।
जनसमर्थन से भरा रहा कार्यक्रम
पदयात्रा के दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ता जोश और उत्साह के साथ शामिल हुए। भाजपा जिला महामंत्री दिलीप पटेल देव, पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कमलेश मौर्य, सभासद अतुल वर्मा, संजय वर्मा, अशोक चौधरी, मनोज मौर्य, रामसूरत मौर्य, धर्मेंद्र कुमार, रमेश यादव, चंद्रपाल वर्मा, अमित यादव, अनूप प्रजापति सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने पदयात्रा में सहभागिता कर प्रधानमंत्री के निर्णय का स्वागत किया।
कार्यक्रम के समापन पर सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर राष्ट्र की एकता, अखंडता और सामाजिक समरसता की शपथ ली गई।