अंबेडकर नगर। भाजपा सरकार द्वारा वर्ष 2023 – 2024 के लिए पेश बजट पर भाजपा राज्य सभा सदस्य सकलदीप राजभर ने भाजपा जिला कार्यालय अटल भवन में भाजपा जिलाध्यक्ष डाक्टर मिथिलेश त्रिपाठी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम सुंदर वर्मा,जिला मीडिया प्रभारी बाल्मीकि उपाध्याय के साथ प्रेस वार्ता कर जनकल्याणकारी बजट पर चर्चा किया।
पत्रकार वार्ता में राज्य सभा सांसद सकलदीप राजभर ने कहा कि अमृत काल का यह पहला लोक कल्याणकारी आम बजट है। गांव,गरीब,किसान,आदिवासियों,दलितों,पिछड़ों,शोषितों,वंचितों,दिव्यांगजनो,आर्थिक रूप से पिछड़े तथा माध्यम वर्ग के लोगों से सशक्त और सक्षम बनाने वाला बजट है।यह ग्राम विकास,कृषि विकास,श्रमिक कल्याण, इंफ्राट्रकचर,डेवलपमेंट,डिजिटल इंफ्राट्रैक्चर,पूर्वोत्तर एवम पहाड़ी क्षेत्रों सहित पूरे देश के समग्र विकास को समर्पित बजट है। कहा कि मोटे अनाज उगने,भारत को श्री अन्न का ग्लोबल हब बनाने के लिए भाजपा सरकार कटिबद्ध है। कृषि ऋण को बढ़ाकर 20 लाख करोड़ रुपए किया गया है।महिलाओं को अब 2 लाख रुपए की बचत पर सालाना 7.5% ब्याज मिलेगा। वरिष्ठ नागरिकों के लिए सेविंग एकाउंट में रखी जाने वाली रकम की लिमिट को भी अब 4.5 लाख रुपए से 9 लाख रुपए करने का निर्णय भी एक अच्छी पहल है। कहा कि बजट में 157 नए नर्सिंग कालेज खोले जाने का भी प्रावधान के साथ 2047 तक एनीमिया के उन्मूलन का भी लक्ष्य रख गया है। कहा कि बजट में नागरिकों के लिए बड़े अवसर उपलब्ध कराना,विकास और रोजगार सृजन को मजबूत प्रोत्साहन और व्यापक आर्थिक स्थिरता को मजबूती प्रदान करेगा। कहा कि बजट आजादी के 100 साल बाद के भारत की परिकल्पना है। उक्त अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री अमरेंद्र कांत सिंह,दिलीप पटेल देव,सह जिला मीडिया प्रभारी बजरंगी पाठक उपस्थित रहे।