Saturday, November 23, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअयोध्याभाजपा ने आयोजित किया लोकसभा व्यापारी सम्मेलन

भाजपा ने आयोजित किया लोकसभा व्यापारी सम्मेलन

Ayodhya Samachar


◆ महाजनसम्पर्क अभियान के तहत अयोजित किया गया सम्मेलन


◆ वक्ताओं ने गिनाई मोदी सरकार की उपलब्धियां


अयोध्या। मोदी सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर महाजनसम्पर्क अभियान के तहत देवकाली स्थित एक होटल में लोक सभा व्यापारी सम्मेलन का अयोजन किया गया। सम्मेलन के मुख्य अतिथि पूर्व भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व हिमांचल के प्रभारी अविनाश राय खन्ना थे। सम्मेलन का आरंभ डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी व दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया ।


            


सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए अविनाश राय खन्ना ने कहा मोदी सरकार ने व्यापारियों के हितों में अनेक योजनाएं प्रदान की है। लघु एवं कुटीर उद्योगों को बढावा देने का कार्य सरकार द्वारा किया जा रहा है। छोटे व्यापारियों के लिए स्वनिधि योजना के तहत 10 हजार तथा इसकी वापसी पर 20 हजार का लोन दिया जा रहा है। आज भारत विश्व का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्ट-अप इकोसिस्टम है। देश में लगभग 90 हजार से अधिक र्स्टाट-अप है। मुद्रा योजना तथा स्टैंड अप इंडिया जैसी योजनाओं से व्यापारियों की सहूलियत बढ़ी है।

सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि अयोध्या में विकास की नई पटकथा लिखी जा रही है। पर्यटन नगरी के रूप में विकसित अयोध्या में रोजगार ने नये अवसर उपलब्ध हो रहे है। निवेशक यहां निवेश कर रहे है। आने वाले समय में अयोध्या आध्यात्मिक नगरी के साथ व्यापार का केन्द्र बनने की ओर अग्रसर है। सरकार ने व्यापारियों की सुविधा के लिए इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन कर उन्हें दिया है।

राज्य मंत्री सतीश शर्मा ने कहा भ्रष्ट्राचार मुक्त व भयमुक्त परिवेश में आज व्यापारी वर्ग आज स्वंय को सुरक्षित महसूस कर रहा है। पहले की सरकारों में अपराधी व्यापारियों से वसूली करते थे। लेकिन भाजपा की सरकार बनने के बाद से व्यवसायी बिना किसी डर के व्यापार कर रहे हैं।

एमएलसी पवन सिंह ने कहा व्यापारी देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं। इनका विकास होने पर ही देश की अर्थ व्यवस्था मजबूत बन सकती है।

विधायक वेद गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विश्व पटल पर व्यापारी वर्ग को अलग पहचान मिली है। इन्वेसटर्स समिट के जरिए सरकार पुराने व्यापारियों के साथ नए लोगों का भी उद्योग लगाने में सहयोग कर रही है।

इस अवसर पर मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, महानगर जिलाध्यक्ष अभिषेक मिश्र, पूर्व महापौर ऋषिकेश उपाध्याय, पूर्व विधायक गोरखनाथ, चेयर मैन टिकैत नगर जगदीश प्रसाद गुप्ता, जिपअ प्रतिनिधि, आलोक सिंह रोहित, पूर्व अयोध्या नगर पालिकाध्यक्ष राधेश्याम गुप्ता, चन्द्र प्रकाश गुप्ता, भगीरथ पचेरीवाला, दुर्गा प्रसाद राय, कार्यक्रम संयोजक विजय गुप्ता, शिव सागर गुप्ता सहित सैकड़ो व्यापारी मौजूद रहे।

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments