◆ वक्ताओं ने बताए बाबा साहब के विचारों की प्रासंगिकता
अयोध्या। भारतीय जनता पार्टी जिला इकाई द्वारा डा. भीमराव अम्बेडकर सम्मान अभियान के अंतर्गत एक विशेष संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी दो सत्रों में सम्पन्न हुई, जिसमें प्रथम सत्र के मुख्य वक्ता राज्यसभा सांसद बाबू राम निषाद एवं द्वितीय सत्र के मुख्य वक्ता भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता जुगुल किशोर रहे।
राज्यसभा सांसद बाबू राम निषाद ने कहा, बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर केवल संविधान निर्माता ही नहीं थे, बल्कि वे सामाजिक न्याय, समानता और शिक्षा के पक्षधर महान चिंतक भी थे। उन्होंने वंचित वर्ग को अधिकार दिलाने के लिए अपना संपूर्ण जीवन समर्पित कर दिया। आज जब हम भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की ओर अग्रसर हैं, तो बाबा साहब के विचार और सिद्धांत और भी प्रासंगिक हो गए हैं।
द्वितीय सत्र में भाजपा प्रदेश प्रवक्ता जुगुल किशोर ने कहा,“आज की पीढ़ी को डॉ. अम्बेडकर के संघर्ष और विचारधारा को जानना और समझना बेहद जरूरी है। उन्होंने जो संविधान हमें दिया, उसमें न केवल अधिकार हैं, बल्कि कर्तव्यों का भी स्पष्ट उल्लेख है। भाजपा का यह अभियान इसीलिए चलाया जा रहा है कि समाज के हर वर्ग तक बाबा साहब के विचार पहुंचें और लोग उन्हें केवल एक नेता नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माता के रूप में देखें।
संगोष्ठी में पूर्व सांसद लल्लू सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह, विधायक अमित सिंह चौहान, जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, जिला प्रभारी मिथिलेश त्रिपाठी, कमला शंकर पाण्डेय, ओम प्रकाश सिंह, अवधेश पाण्डेय बादल, महामंत्री अशोक कसौंधन, राघवेन्द्र पाण्डेय, राधेश्याम त्यागी, किशोरी लाल भारती, गंगादीन रावत, सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।