Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर कीमती जमीन पर भाजपा नेता की नजर, पीड़िता नहीं कर पा रही...

कीमती जमीन पर भाजपा नेता की नजर, पीड़िता नहीं कर पा रही है पी एम आवास का निमार्ण

0
405
ayodhya samachar

जलालपुर अंबेडकर नगर। गरीब व असहाय महिला की वेश कीमती जमीन पर भाजपा नेता की नियत खराब हो गई है जिससे महिला अपने पट्टा शुदा जमीन पर प्रधानमंत्री आवास का निर्माण नहीं कर पा रही। न्याय पाने के लिए पीड़ित महिला दर-दर अधिकारियों की चौखट नाप रही है। प्रकरण जलालपुर नगर स्थित जमालपुर चौराहे की है जिस पर एक  भाजपा नेता की नजर है और उसे स्थानीय और जिला भाजपा पदाधिकारी के बदौलत काबिज करना चाहता है। पीड़िता निशा सोनकर जिसके पिता आंख से अंधे हैं और भाई नहीं है जिसका जमालपुर चौराहे पर वेश कीमती जमीन है उस पर पुराना घर भी बना हुआ था मकान के जीर्ण शीर्ण होने पर उसे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभ मिला है और उस मकान को गिराकर प्रधानमंत्री आवास का निर्माण करना चाहती है जिस पर विपक्षी अनुज सोनकर वर्तमान समय में भाजपा का सभासद है ।  सभासद अपने भाजपा जिला स्तरीय नेताओं के प्रभाव का नाजायज फायदा उठाते हुए प्रधानमंत्री आवास का निर्माण पुलिस और राजस्व विभाग की मदद से रोक देता है। बीते एक वर्ष से गरीब महिला मुख्यमंत्री,मंत्री आशीष पटेल समेत जिलाधिकारी तहसील प्रशासन और थाना का चक्कर लगाते लगाते परेशान हो चुकी है। प्रधानमंत्री आवास का निर्माण नहीं होने से विभाग भी रुपया वापस करने का दबाव बना रहा है। बीते माह 8 जनवरी को पीडिता अपने मकान नंबर 43 की सभी कागजात लेकर जिलाधिकारी के समक्ष पेश होकर न्याय की गुहार लगाई। जिला अधिकारी ने उप जिलाधिकारी को स्पष्ट निर्देश दिया कि यदि पुराना मकान पट्टा सुदा जमीन पर बना है तो पुलिस बल की मौजूदगी में इसका निर्माण कराया जाए परंतु प्रभाव के चलते पुलिस प्रशासन पीड़ित महिला पर भारी पड़ रहे है। बीते रविवार को जब वह निर्माण कार्य शुरू कराया तो विपक्षियों ने मारपीट कर पुलिस को बुलाकर निर्माण कार्य रुकवा दिया इसके पूर्व जिला अधिकारी के आदेश पर पहुंचे हल्का लेखपाल ने पट्टा युक्त जमीन में ही घर निर्माण होने की स्पष्ट आख्या लगाया है ।इधर महिला निर्माण के लिए अधिकारियों का पुनः चक्कर लगाने लगी उधर विपक्षी कमरे का ताला तोड़कर उसमें रखे बर्तन आदि उठा लें गये। पीडिता ने सोमवार को देर रात कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग किया है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here