बसखारी अंबेडकर नगर। बसखारी थाना क्षेत्र निवासी 30 वर्षीय भाजपा के युवा नेता का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पाए जाने से सनसनी फैल गई। शंका जताई जा रही है आशनाई के चक्कर में युवा भाजपा नेता की हत्या कर उसे आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया गया।
भाजपा नेता की हत्या हुई या उसने आत्महत्या की यह स्थित पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी। घटना शुक्रवार/शनिवार की सुबह हंसवर थाना क्षेत्र के मूसेपुर कलां मोकलपुर गांव की बताई जा रही है। जहां पर बसखारी थाना क्षेत्र के भिदूण गांव निवासी मोतीलाल पुत्र रामनयन शुक्रवार को कटोखर निवासी अरुण पुत्र सुरेन्द्र कुमार के भाई की शुक्रवार की शाम आयोजित शादी की साल गिरह की पार्टी में गया हुआ था। पार्टी के दौरान खाने पीने की व्यवस्था का दौर देर रात तक चलता रहा। इसके बाद मोती लाल मोकलपुर निवासी रामकृपाल के यहां रूकने के लिए चला गया। रामकृपाल की शादी मोती लाल के गांव के ही निवासी जगदीश चौरसिया के फुफेरी बहन के साथ हुई है। बताया जा रहा है कि मोतीलाल अक्सर यहां आता जाता रहता था। शनिवार की सुबह राम कृपाल के घर पर उसका शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने की खबर से उनके गांव में कोहराम मच गया। मृतक मोती लाल के गले पर रस्सी का निशान पाया गया। एक तरफ शंका जताई जा रही है कि उसकी गला घोट कर हत्या कर दी गई। जबकि दूसरी तरफ आत्महत्या करने की भी चर्चा है। फिलहाल मोतीलाल की हत्या हुई है या उसने आत्महत्या की , यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। जबकि सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जाता है कि मोतीलाल अपने मित्र जगदीश के पुत्र गुड्डू के साथ अक्सर रामकृपाल के घर आया जाया करता था। इस संबंध में थानाध्यक्ष प्रमोद सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। प्रार्थना पत्र मिलने तथा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।