अंबेडकर नगर। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 232 टांडा – बांदा राजमार्ग में जगह जगह बन चुके जानलेवा गड्ढे की वजह से लगातार बढ़ रहे दुर्घटना और हो रही वाहनों की क्षति को गंभीरता से लेते हुए भाजपा जिला मीडिया प्रभारी बाल्मीकि उपाध्याय ने गुरुवार को भारत सरकार के केंद्रीय सड़क एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को रजिस्टर्ड पत्र भेज कर टांडा बांदा राष्ट्रीय राजमार्ग के पुनर्निर्माण की मांग किया है।
राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 232 टांडा बांदा राजमार्ग की दुर्दशा पर केंद्रीय सड़क एवं राजमार्ग मंत्री को लिखे पत्र में भाजपा जिला मीडिया प्रभारी बाल्मीकि उपाध्याय ने कहा है कि उक्त राजमार्ग एक दशक पुराना हो चुका है। जिसमें स्थान स्थान पर जानलेवा गड्ढे बन चुके हैं जिसके कारण आए दिन कहीं न कहीं दुर्घटनाएं होती रहती हैं। बड़ी संख्या में मार्ग दुर्घटनाओं से जन और धन की हानि हो रही है। कहा कि उक्त सड़क की स्थिति वर्तमान समय में काफी दयनीय हो चुकी है। वर्तमान समय में नेपाल राष्ट्र से उक्त सड़क मार्ग के जुड़ जाने की वजह से गाड़ियों का आवागमन भी काफी बढ़ गया है।जिसका पुनर्निर्माण कराया जाना नितांत आवश्यक हो गया है।उन्होंने केंद्रीय सड़क एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से लगातार हो रही दुर्घटनाओं से जनता को निजात दिलाने के लिए शीघ्र टांडा बांदा राजमार्ग के पुनर्निर्माण के लिए निवेदन किया है।