जलालपुर अंबेडकर नगर। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों द्वारा 26 पर्यटकों की निर्मम हत्या के विरोध में भाजपा नेताओं ने घटना की कठोर शब्दों में निंदा करते हुए आतंकवादियों के इस कार्रवाई को कायरता पूर्ण बताया भाजपा के वरिष्ठ नेता सत्य प्रकाश सिंह ने केंद्र सरकार से मांग किया कि आतंकवादियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए सरकार की नीतियों से आहत आतंकवादी ऐसी निंदनीय घटना को अंजाम दे रहे हैं । पूर्व नगर अध्यक्ष संजीव मिश्रा ने कहा कि निर्दोष लोगों की हत्या आतंकवादियों की निराशा का प्रतीक है इसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई होनी चाहिए। बैठक में जेपी पांडे, अरुण कुमार मिश्रा, सुरेश गुप्ता समेत तमाम लोग मौजूद रहे।