कटेहरी अंबेडकर नगर। बाइक सवार न तो हादसों से सबक ले रहे है और न ही पुलिस कार्रवाई का कोई डर रह गया है। पुलिसकर्मी भी यातायात नियमों को तोड़ने में पीछे नहीं है। बिना हेलमेट पुलिसकर्मी सड़कों पर वाहन दौड़ा रहे हैं। इनके खिलाफ कौन कार्रवाई करें।
यातायात पुलिस की कार्रवाई बेअसर नजर आती है। पुलिस के सामने एक बाइक पर तीन या उससे अधिक सवारी नजर आती है। बाइक सवार हेलमेट नहीं लगाते, जिस कारण हादसे बढ़ रहे हैं। पुलिस और प्रशासन के कर्मचारी भी यातायात नियमों को तोड़ने में पीछे नहीं है। एक बाइक पर तीन-तीन पुलिसकर्मी बिना हेलमेट के चलते हैं। पुलिस ही खुद नियमों की धज्जियां उड़ा रही है तो आम लोगों की कौन कहे। सड़कों पर पुलिसकर्मी बिना हेलमेट के आसानी से नजर आ जाएंगे। यातायात पुलिस आम लोगों के चालान काटने में लगी रहती है, लेकिन पुलिसकर्मियों के चालान काटने की जिम्मेदारी किसकी है। बगैर हेलमेट दुपहिया वाहन चालान, बिना सीट बेल्ट कार चालान, ओवर टेक और दुर्घटना प्रभावित क्षेत्र में बिना सावधानी से वाहन चालान हादसों की बड़ी वजह रहे हैं। हेलमेट नहीं लगाए जाने के कारण सड़क दुघर्टना में आए दिन लोगों की जन जा रही है।