जलालपुर अंबेडकर नगर। जलालपुर से घर जा रहे एक बाइक पर सवार दो युवक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पेड़ से टकरा गये, जिसमें दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए । सूचना पर पहुंची पुलिस घायलों को इलाज हेतु अस्पताल ले गई जहां चिकित्सकों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया। प्रकरण जलालपुर थाना क्षेत्र के जलालपुर मालीपुर रोड स्थित रानी के पोखरे के निकट का है । जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के जैनापुर गांव निवासी विशाल चौरसिया 22 वर्ष व प्रवेश मौर्य 30 वर्ष एक बाइक से सोमवार देर रात जलालपुर से घर वापस आ रहे थे, बाइक की गति तेज होने के कारण अनियंत्रित होकर एक पेड़ से भिड़ गये जहां दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को परिजनों व पुलिस के सहयोग से नगपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां विशाल चौरसिया को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वही प्राथमिक उपचार के उपरांत प्रवेश मौर्य को रेफर कर दिया गया, जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है और लखनऊ में इलाज चल रहा है। विशाल अपने दो भाइयों में सबसे छोटा था तथा माता-पिता की पहले मृत्यु हो चुकी है और प्रवेश भी अपने दो भाइयों में सबसे छोटा है। फिलहाल दोनों अविवाहित थे।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है।