Saturday, January 18, 2025
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअयोध्याबैकों द्वारा बडे़ लेन-देन व आबकारी विभाग द्वारा भारी मात्रा में मदिरा...

बैकों द्वारा बडे़ लेन-देन व आबकारी विभाग द्वारा भारी मात्रा में मदिरा खरीद पर रखी जा रही है नजर

Ayodhya Samachar


अयोध्या। कलेक्ट्रेट सभागार मिल्कीपुर उपचुनाव को विभिन्न प्रवर्तन एजेंसियों के नामित नोडल अधिकारियों के साथ सामान्य प्रेक्षक नवीन एस.एल. व पुलिस प्रेक्षक चैतन्य रवीन्द्र मांडलिक की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने बताया कि मिल्कीपुर उपचुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष, स्वतंत्र व पारदर्शिता से सम्पन्न कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि बैंकों के द्वारा बड़े लेन देन व आबकारी विभाग द्वारा भारी मात्रा में मदिरा की खरीद बिक्री पर पैनी नजर रखी जा रही है।

सामान्य प्रेक्षक नवीन एस.एल. ने कहा कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचन सम्पन्न कराया जाय। ईवीएम एवं स्ट्रांग रूम के सम्बंध में आयोग के निर्देशों का अक्षरसः पालन किया जाय। आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित कराया जाय। उन्होंने कहा कि एसएसटी व एफएसटी की टीमों द्वारा पूर्ण मुस्तैदी से कार्य को किया जाय तथा कन्ट्रोल रूम में आने वाली शिकायतों का तत्काल संज्ञान लेते हुए कार्यवाही सुनिश्चित की जाय। उन्होंने कहा कि प्रत्याशियों द्वारा दिये जाने वाले विज्ञापनों व पेड न्यूज के साथ साथ उनके व्यय विवरणों का भी सही से आकलन किया जाय।

पुलिस प्रेक्षक चैतन्य रवीन्द्र मांडलिक ने कहा कि मिल्कीपुर उप चुनाव में आयोग के निर्देशानुसार लॉ एण्ड आर्डर का पूर्ण तरीके से अनुपालन किया जाय तथा पुलिस सम्बंधित जो भी शिकायतों प्राप्त हो रही है उन पर कार्यवाही सुनिश्चित की जाय। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राजकरन नैय्यर ने कहा कि मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए पर्याप्त मात्रा में सुरक्षाबलों की तैनाती की जा रही है तथा मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत सभी थानों के पुलिस जवानों द्वारा निरंतर गश्त किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण स्थानों पर बैरिकेडिंग लगा करके सघन जांच करायी जा रही है तथा एसएसटी, एफएसटी, आबकारी आदि टीमों द्वारा शिफ्टवार निरन्तर टीमों को लगाकर चेकिंग की जा रही है।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारीकृष्ण कुमार सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी अनिरुद्ध प्रताप सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर सलिल कुमार पटेल, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व महेन्द्र कुमार सिंह सहित अन्य सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट उपस्थित रहे।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments