अयोध्या। भारतीय मजदूर संघ, अयोध्या जिलाध्यक्ष अम्बरीष सिंह के नेतृत्व में प्रधानमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से भेजा गया। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन भेजा जा रहा है। जिला मन्त्री सुजीत कुमार पाण्डेय ने बताया कि ज्ञापन में मांग की गई है कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा एलआईसी में 100 प्रतिशत विदेशी निवेश की अनुमति का आदेश वापस लेने। ईपीएस-95 की पेंशन में बढ़ोत्तरी करने संविदा व स्कीम वर्कर्स की समस्याओं का समाधान करने समेत भारत सरकार द्वारा प्रस्तावित चार श्रम संहिताओं में से वेतन संहिता 2019 एवं सामाजिक सुरक्षा संहिता 2020 को शीघ्र लागू करने। व्यावसायिक सुरक्षा स्वास्थ्य एवं कार्यदशाएं संहिता 2020 और औद्योगिक सम्बन्ध संहिता 2020 में संशोधन के पश्चात लागू किया जाये।
जिला मन्त्री ने कहा सरकार से मांग की गई कि इन विषयों पर गंभीरता पूर्वक विचार करते हुए शीघ्र ही विसंगतियों को दूर करने का प्रयास करेगी ।
मौके पर जय प्रकाश सिंह, सत्य प्रकाश श्रीवास्तव, जी एन पाण्डेय, आशीष श्रीवास्तव, जितेंद्र प्रताप सिंह, शुभम सिंह, पुष्कर दत्त तिवारी, मीरा पाठक समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।