अम्बेडकर नगर। देश के सबसे युवा प्रधानमंत्री भारत-रत्न राजीव गाँधी ने देश को कम्प्यूटर एटीएम मोबाईल से लैसकर आधुनिक डिजिटल भारत की बुलंद नींव रखी, जिला कांग्रेस अध्यक्ष अमित कुमार वर्मा जिला कांग्रेस कार्यालय पर सदाभावना दिवस पर आयोजित गोष्ठी को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा आधुनिक भारत के निर्माता भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी का नाम भारत के इतिहास में स्वर्णाक्षरों में लिखा जायेगा।
जिला कांग्रेस कमेटी के मीडिया प्रभारी डा विजय शंकर तिवारी ने बताया कि पंचायत राज को सशक्त बनाने वाले पूर्व प्रधानमंत्री भारत-रत्न राजीव गाँधी का जन्मदिन जिला कांग्रेस कार्यालय पर सद्भावना दिवस के रूप में मनाया गया। जिलाध्यक्ष अमित कुमार वर्मा की अध्यक्षता और जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष विशाल वर्मा के संचालन में हुये कार्यक्रम में उपस्थित समस्त कांग्रेसजनों ने भारतरत्न राजीव गांधी के चित्र पर पुष्प धूप माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया और गोष्ठी की।
पूर्व जिलाध्यक्ष राम कुमार पाल ने कहा भारतरत्न राजीव गाँधी जी ने 18 वर्ष के युवाओं को मतदान का अधिकार देकर देश के विकास में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित किया ।
उप्र कांग्रेस सोशल मीडिया महासचिव संजय तिवारी,चेयरमैनके पूर्व प्रत्याशी ललित मोहन श्रीवास्तव और अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश सचिव जियाउद्दीन अंसारी ने कहा महान युगदृष्टा भारतरत्न राजीव गाँधी ने कम्प्यूटर मोबाइल फोन से सूचना क्रांति का आगाज़ किया।
वरिष्ठी कांग्रेस नेता सुखीलाल वर्मा ,पीसीसी सदस्य गुलाम रसूल छोटू ,अफरोज आलम बेग ने कहा पंचायत राज संशोधन द्वारा भारतरत्न राजीव गाँधी ने महिलाओं बहन-बेटियों की देश के विकास में भागीदारी सुनिश्चित की . उप्र कांग्रेस के पूर्व सचिव डा जाफर मूसा ,जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष रवीश शुक्ला ने कहा कि अपनी दूरदर्शी युवा सोच से भारतरत्न राजीव गाँधी ने भारत को विश्व की महाशक्तियों के साथ ला खड़ा किया तथा एटीएम, इंफोसिस और टेकमहिंद्रा जैसे हजारों स्टार्टअप की आधारशिला रखी।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से वशिष्ठ पांडेय, जिला कांग्रेस सचिव राकेश कुमार चौधरी ,उप्र किसान कांग्रेस के सचिव अमित कुमार यादव संजय , नायब कुमार और अमरेंद्र कुमार मौजूद रहे।