अयोध्या। दिल्ली से चलकर भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन रामनगरी अयोध्या पहुंची। यहां अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन पर पहुंचे श्रद्धालुओं ने जय श्रीराम के जयकारे लगाए। इस ट्रेन में 190 यात्री सवार हैं और ट्रेन का पहला पड़ाव राम नगरी अयोध्या है। दूसरा पड़ाव नेपाल स्थित माता जानकी की नगरी है।
आईआरटीसी की इस ट्रेन से अयोध्या पहुंचे श्रद्धालु स्वागत को देखकर भाव विभोर हो गए. वहीं मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम से जुड़े आस्था के केंद्रों की सैर कराने वाली इस ट्रेन को केंद्र सरकार की ‘देखो अपना देश’ की पहल के तहत शुरू किया गया है। इसे श्रीराम जानकी यात्रा नाम दिया गया है। अयोध्या में श्रद्धालु राम जन्मभूमि, हनुमान गढ़ी, दशरथ महल, सरयू आरती समेत पौराणिक मठ-मंदिरों का दर्शन पूजन करेंगे। उसके बाद नंदीग्राम में भरत मंदिर का दर्शन करेंगे. फिर अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन से बिहार सीतामढ़ी के लिए रवाना होंगे।