अयोध्या। रामपथ रोड के साकेत महाविद्यालय के सामने प्राचीन सिद्ध शक्तिपीठ मंदिर आदि शक्ति सुंदरी भवानी (चुटकी देवी ) मंदिर में सीता नवमी के दिन भजन कीर्तन और भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। मंदिर के महंत रमेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस साल भी माता जानकी का जन्मदिन मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा एक दिन पहले अखंड रामायण के बाद हवन और कन्या पूजन कर भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या मे लोग सम्मिलित हुए।