अयोध्या। गुप्तार घाट स्थित संकट मोचन मंदिर में साकेत वासी महंत बाबा हरिद्वार दास तपस्वी महाराज की 15 वीं पुण्यतिथि के उपलक्ष में तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव आयोजित किया गया। जिसमें विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर मणिराम दास छावनी के उत्तराधिकारी महंत कमलनयन दास शामिल हुए। भंडारे का आयोजन भाजपा नेता विनोद जायसवाल के द्वारा किया जाता है। कार्यक्रम मे बड़ी संख्या में संत-महंत और श्रद्धालुओं ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। आयोजक विनोद जायसवाल और ज्ञानेश्वर जायसवाल ने बताया कि हमारे गुरुदेव भगवान साकेत वासी महंत बाबा हरिद्वार दास तपस्वी महाराज की 15 वी पुण्यतिथि के उपलक्ष में आज यहां पर वार्षिकोत्सव का कार्यक्रम रखा गया। जिसमें धार्मिक अनुष्ठान किए जा रहे हैं। आज भी संतों का भंडारा था। जिसमें बड़ी संख्या में संत महंत और श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। उन्होंने कहा कि विगत कई वर्षों से कार्यक्रम निरंतर चलता चला आ रहा है। यह कार्यक्रम सोमवार से शुरू हुआ जो बुधवार को पूर्ण आहुति के साथ समापन होगा।