अयोध्या। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष अरविंद यादव के नेतृत्व में अपनी कई मांगों को लेकर तहसील के तिकोनिया पार्क में मासिक पंचायत और धरना प्रदर्शन किया। काफी समय तक धरना प्रदर्शन में किसी सक्षम अधिकारी के न पहुंचने पर नाराज भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने विद्युत संबंधी समस्या के लिए बिजली विभाग के एक्सईएन के कार्यालय का घेराव किया और कार्यालय पर ही नारेबाजी की।
भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के वरिष्ठ प्रदेश सचिव फरीद अहमद ने बताया कि अयोध्या के अधिकारी किसानों की समस्याओं पर बिल्कुल ध्यान नहीं दे रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में छुट्टा जानवरों से किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। जिससे किसान हताश और परेशान है। किसानों की विद्युत समस्या के निराकरण के लिए सक्षम अधिकारी के न पहुंचने पर आज हम सभी ने बिजली विभाग के एक्सईएन के कार्यालय का घेराव किया और सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से ज्ञापन भी सौंपा। किसानों के घेराव के बाद विद्युत अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि जल्द से जल्द समस्या का समाधान कराया जाएगा। इस कार्यक्रम में वरिष्ठ प्रदेश सचिव फरीद अहमद प्रदेश सचिव जगत पाल सिंह जिला अध्यक्ष अरविंद यादव, अजय यादव,अबरार खान, मोहम्मद इस्लाम, रामजीत पांडे, अमरजीत, अमरनाथ, शिवराम शर्मा, राजू निषाद, देखई पांडे, राजमणि यादव, लालमति आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे.