अयोध्या। शहर के सिविल लाइन स्थित तिकोनिया पार्क में भारतीय किसान यूनियन टिकैत अराजनैतिक के कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने अपनी कई मांगो को लेकर धरना प्रदर्शन किया। किसान यूनियन के प्रदेश सचिव श्रीराम वर्मा के नेतृत्व में दो दर्जन से अधिक कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने प्रदर्शन में हिस्सा लिया ।
श्रीराम वर्मा ने बताया कि लगातार तीन महीने से जिला प्रशासन के अंतर्गत थाना और चौकी के लोगों के द्वारा किसानों के ऊपर उत्पीड़न जारी है। जिस प्रकार किसानों की समस्या के समाधान का जिला प्रशासन लगातार आश्वासन देता चला आ रहा है जिसको लेकर हम आज से आंदोलन की शुरुआत कर रहे हैं आने वाली 28 फरवरी को सभी की सहमति से एक निर्णायक पंचायत की जाएगी उसके पहले शांति पूर्ण ढंग से यदि हामरी सभी समस्याओं का निस्तारण हो जाता है तो ठीक है नही तो जो कुछ भी हम करेंगे समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। जिला प्रशासन गुंडई रोकने में नाकामयाब है उन्होंने कहा कि आज गुंडों और अपराधियों को जिला प्रशासन संरक्षण दे रहा है। पूराकलंदर, तारुन और कोतवाली नगर थाने की समस्या लेकर हमारे किसान भाई बैठे है लेकिन कहीं भी उनकी समस्याओं का समाधान नही हो रहा है जिसको लेकर 28 फरवरी को निर्णायक पंचायत कर आगे की रणनीति बनाई जाएगी।