@ बिपिन सिंह
पूरा बाजार, अयोध्या । जिसके क्षत्र के नीचे सभी समुदाय और प्रकृति सुरक्षित रहे वही वास्तविक ’ क्षत्रिय ’ है । सच्चा क्षत्रिय वही है ,जो छत्र बनकर दीन -दुखियों की रक्षा के लिए अपने जीवन को समर्पित कर दें। यह बात ग्राम पंचायत सरायरासी स्थित एक होटल में सूर्यवंश क्षत्रिय समाज के एक महत्वपूर्ण महापंचायत में सर्वसम्मति से समाज के मुखिया की ताजपोशी के बाद नए जिलाध्यक्ष बाबू भगवान बक्श सिंह ने सूर्यवंशियों के समक्ष कही। उन्होंने कहा कि क्षत्रिय धर्म का अर्थ है कि दुष्टों को दण्डित करना और सज्जन लोगों की रक्षा करना । उन्होंने कहा कि खुला और ईमानदार संवाद समाज में विश्वास और समक्ष को बढ़ावा देता है । हम अपने समाज में साझा मूल्य और उद्देश्य स्थापित करना चाहते हैं जैसे की शिक्षा , स्वास्थ्य और सुरक्षा समाज को एकजुट करने में मदद कर सकता है ।
सूर्यवंश क्षत्रिय महापंचायत में वयोवृद्ध निवर्तमान जिलाध्यक्ष दादा गुरु प्रसाद सिंह ने क्षत्रिय नेता जंग बहादुर सिंह , राजेन्द्र सिंह , शीतला सिंह , नरेन्द्र बहादुर सिंह , पूर्व प्रधान महेन्द्र सिंह , राजनारायण सिंह , नारा ग्राम के प्रधान रमेश सिंह , लाल साहब सिंह , सुधीर सिंह मुन्ना , रण विजय सिंह तथा अजय सिंह आदि तमाम सूर्यवंश समाज के नेताओं के समक्ष अपने बढ़ते उर्म और स्वास्थ्य का हवाला देते हुए सर्व सम्मति से राजेपुर निवासी कर्मठ , विद्वान व मानस मर्मज्ञ क्षत्रिय नेता बाबू भगवान बक्श सिंह को समाज का निर्विरोध जिलाध्यक्ष चुना गया।
नव निर्वाचित अध्यक्ष बाबू भगवान बक्श सिंह को ब्लाक प्रमुख संघ के जिलाध्यक्ष शिवेन्द्र सिंह , हर्ष सिंह , कुँज सोनी , अनिल सिंह , संजय सिंह , शैलेन्द्र सिंह , महेश सिंह , राजेश सिंह , सुरेश सिंह , देवेन्द्र सिंह एवं अनुराग सिंह आदि ने फूल माला पहना कर बधाई दी । .