Sunday, September 22, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअम्बेडकर नगरसावधान, जिले में सक्रिय है लुटेरी दुल्हन गैंग, अचानक पहुची पुलिस, मंसूबों...

सावधान, जिले में सक्रिय है लुटेरी दुल्हन गैंग, अचानक पहुची पुलिस, मंसूबों पर फिरा पानी

जलालपुर,अंबेडकरनगर। कूटरचित ढंग से शादी कराकर रूपया ऐठने का मामला प्रकाश मे आया है। एक महिला को दिखाकर पहले शादी कराई जाती है।शादी होने के कुछ ही देर बाद  शादी की पोल खुल जाती है और मामला कोतवाली पहुंच जाता है। ऐसा ही एक प्रकरण जलालपुर कोतवाली पहुंचा। बीते रविवार शाम को राजस्थान प्रदेश के करनपुरा बरनी हनुमानगढ़ निवासी युवक कन्हैया लाल आजमगढ़ जनपद के अहरौला थाना के अभयपुर निवासिनी स्वाती से नगर के मठिया मंदिर में हिंदू रीति रिवाज से शादी करता है। पति अपनी नव विवाहिता पत्नी के साथ मंदिर से पैदल चलकर रामलीला मैदान पहुंचता है, जहां अचानक पुलिस पहुंचती है और थाना लेकर चली जाती है। जब पुलिस ने महिला से पूछताछ शुरू किया तो पूरा राज ही खुल गया। लड़की द्वारा वर पक्ष को दिया गया लड़की का आधारकार्ड फर्जी पाया गया। आधारकार्ड में दर्ज नाम पता के बजाय लड़की जौनपुर जनपद की मंजू निकली जो घूम घूम कर और फर्जी आधारकार्ड बनाकर गैर प्रांत के युवकों से शादी कर ठगने का कार्य करती है।

जलालपुर कस्बा और आसपास के क्षेत्रों में इस गैंग द्वारा महिलाओ और युवतियों को अपने झासे मे लेकर ऐसा कृत्य कराया जाता है। आजमगढ़ जनपद के कुछ लोग फर्जी शादी कराने का गैंग चला रहे है। ये ठग लोग राजस्थान और हरियाणा प्रदेश के युवकों के संपर्क में आते है, उनसे मोलभाव तय कर किसी युवती अथवा महिला का फोटो व्हाट्सएप पर भेज देते है। तय शुदा रकम जब इस गैंग को मिल जाती है तो फर्जी नात रिश्तेदार बनकर शामिल होते हैं और लड़की के साथ मंदिर पर जाते है जहाँ रीति रिवाज से विवाह करा देते है।ये शातिर ठग वर पक्ष को मूर्ख बनाकर मंदिर में शादी की गई महिला को दूल्हा के घर भेजने के बजाय आपस में विवाद शुरू कर देते है। इसकेे बाद गैग का खेल शुरू हो जाता है। राजस्थान से यहां विवाह के लिए आए वर पक्ष अपने को ठगा महसूस व निराश होकर बिना किसी शिकायत के वापस लौट गया और युवती को जौनपुर से आए उसके परिजनों को सौप दिया गया। कोतवाल ने बताया कि पुलिस को फर्जी शादी कराने के गैंग की भनक पहले से थी। वर पक्ष द्वारा तहरीर नहीं दिए जाने और कोई कानूनी कार्यवाही नहीं किए जाने से ठग महिला और उसके समर्थक को भविष्य में ऐसा कृत्य नही करने की चेतावनी के साथ छोड़ दिया गया है।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments