Saturday, November 23, 2024
HomeNewsदेर से सही पर कारवाई शुरु, चौड़ीकरण में असुरक्षित कार्य करने वाले...

देर से सही पर कारवाई शुरु, चौड़ीकरण में असुरक्षित कार्य करने वाले ठेकेदार पर मुकदमा दर्ज

Ayodhya Samachar


◆ रामपथ पर गड्ढ़े में गिरने से कुछ समय पहले एक व्यक्ति की हो चुकी है मौत


◆ हनुमानगढ़ी रामजन्मभूमि मार्ग पर गडढ़ों को खोद छोड़ दिया था ठेकेदार ने


अयोध्या। देर से ही सही परन्तु असुरक्षित तरीके से काम करने वाले ठेकेदारों पर प्रशासन ने कार्रवाई प्रारम्भ कर दी है। अयोध्या की सड़कों के चौड़ीकरण में ठेकेदारों के उपर लापवाही बरतने व असुरक्षित तरीके काम करने का आरोप स्थानीय लोगों के द्वारा लगातार लगाये जा रहे थे। प्रशासन ने अब बेहद कड़ा रुख अपना है। गड्ढे खोदकर छोड़ देने वाले ठेकेदार दिलीप तिवारी के खिलाफ थाना रामजन्मभूमि में मुकदमा पंजीकृत हुआ है।
लोक निर्माण विभाग में कार्यरत अवर अभियन्ता रणन्जय प्रताप सिंह ने अपनी तहरीर में कहा है कि अयोध्या मुख्यमार्ग से हनुमानगढ़ी होते हुए श्रीरामजन्मभूमि मार्ग के चौड़ीकरण का कार्य मेसर्स देव कंस्ट्रक्शन के ठेकेदार दिलीप तिवारी के द्वारा किया जा रहा है। मार्ग के किनारे बड़े बड़े गड्ढ़े खोदकर छोड़ दिया गया है। इसके साथ में उपेक्षापूर्वक खोदाई करते हुए विभिन्न केबलों को काटकर लोकसम्पत्ति को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। ठेकेदार द्वारा सुरक्षा का पर्याप्त इंतजाम नहीं किया गया है। लिखित व मौखिक आदेश के बाद भी सुरक्षा के दृष्टिकोण से गड्ढ़ों की भराई व हार्ड बैरीकेटिंग नहीं की जा रही है। जिसमें कोई अप्रिय घटना हो सकती है।

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments