अयोध्या। मिल्कीपुर चुनाव की मतगणना के पहले राउंड से ही भाजपा प्रत्याशी चन्द्रभानु पासवान ने बढ़त बनाई हुई थी। भाजपा प्रत्याशी की जीत की कामना को लेकर प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही मतगणना प्रारम्भ होने के साथ ही रामलला के दरबार पहुंचे। उन्होनें प्रभु श्रीराम से मिल्कीपुर विजय का आशीर्वाद मांगा। दर्शन के उपरान्त उन्होनें कहा कि मिल्कीपुर की जीत के प्रति आश्वस्त है। मिल्कीपुर की जनता मोदी और योगी के विकासवाद के साथ है। सपा के परिवाद तथा नकारात्मक राजनीति का मुंह तोड़ जवाब जनता देगी। चुनाव प्रचार के दौरान मिल रह जनसर्मथन से यह स्पष्ट हो गया था मिल्कीपुर में इस चुनाव में देश प्रथम की नीति की नीतियों की सर्मथक है।