मिल्कीपुर, अयोध्या। विकासखंड मिल्कीपुर के ग्राम पंचायत करमडांडा में जल जीवन मिशन द्वारा लगाई गई पानी की टंकी का निरीक्षण खंड विकास अधिकारी मिल्कीपुर कृष्ण कुमार सिंह ने किया। विगत 9 माह से बंद पड़ी पानी की टंकी का निरीक्षण खंड विकास अधिकारी ने शुक्रवार देर शाम को गांव में पहुंचकर किया। उन्होंने ग्रामीणों को एक सप्ताह में पानी की सप्लाई चालू कराने का आश्वासन दिया। निरीक्षण के दौरान खंड विकास अधिकारी को टंकी की पाइप में लीकेज मिला जिसे जल्द ही दुरुस्त कराकर लोगों को पानी उपलब्ध कराने की बात कही। दो दिन पहले करमडांडा गांव के पूर्व प्रधान प्रतिनिधि मुलायम सिंह यादव ने मामले की शिकायत नवनिर्वाचित सांसद अवधेश प्रसाद से करते हुए आरोप लगाया कि पिछले 9 माह से ग्राम वासियों को पानी की टंकी का पानी नहीं मिल रहा है। जिस पर कार्यवाही करते हुए सांसद अवधेश प्रसाद ने मुख्य विकास अधिकारी अयोध्या को समस्या के समाधान के लिए निर्देशित किया। मुख्य विकास अधिकारी के आदेशानुसार मामले की जांच करने पहुंचे खंड विकास अधिकारी मिल्कीपुर कृष्ण कुमार सिंह ने बंद पड़ी पानी की टंकी का निरीक्षण किया और समस्या का समाधान कराकर एक सप्ताह के अंदर ग्रामीणों को पानी की सप्लाई उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है।