Thursday, March 6, 2025
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअयोध्यातेज रफ्तार कार की टक्कर से बैट्री रिक्शा के उड़े परखच्चे, चालक...

तेज रफ्तार कार की टक्कर से बैट्री रिक्शा के उड़े परखच्चे, चालक की हुई मौत


◆ सड़क पर खड़ी रहने वाली बस बनी हादसे का कारण


मिल्कीपुर, अयोध्या। तेज रफ्तार कार ने बैट्री रिक्शा में पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बैट्री रिक्शा के परखच्चे उड़ गए। चालक की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। सात अन्य लोग घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल तीन का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। सड़क पर खड़ी रहने वाली बस को घटना का कारण माना जा रहा है।

       मिली जानकारी के अनुसार थाना कोतवाली इनायतनगर क्षेत्र के डीली गिरधर गांव निवासी रामराज पुत्र राम अभिलाख बैट्री रिक्शा चलाकर परिवार का जीविकोपार्जन करते थे। गुरुवार को कोतवाली क्षेत्र के ही मिचकुरही गांव से दोपहर करीब एक बजे वह सवारी बैठाकर उन्हें छोड़ने बल्दीराय थानाक्षेत्र के बीही गांव जा रहे थे । राष्ट्रीय राजमार्ग 330 ए पर मिल्कीपुर बाजार पहुंचकर कुमारगंज की तरफ मुड़कर करीब 100 मीटर ही आगे बढ़े थे कि पीछे से तेज रफ्तार मारुती ब्रेजा कार  ने पीछे से जबरदस्त टक्कर मार दी टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बैट्री रिक्शा के परखच्चे उड़ गए तथा चालक रामराज सहित उसमे बैठी फिजा बानो पत्नी मो उस्मान निवासी बरहिनापुर थाना कुमारगंज अयोध्या, सबीना बानो मो अनीस निवासी बीही थाना बल्दीराय सुलतानपुर व कफील,अफजल, अरमान,रेहान पुत्रगण मो अनीस गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना स्थानीय लोगो ने डायल 112 व इनायतनगर पुलिस को दी।सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस से सीएचसी मिल्कीपुर पहुंचाया जहां डॉक्टर ने गंभीर रूप से घायल रामराज , फिजा बानो, सबीना बानो व अख्तर को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।जिला अस्पताल में डॉक्टर ने रामराज को मृत घोषित कर दिया अन्य घायलों का इलाज चल रहा है।

      ब्रेजा कार में महाराष्ट्र राज्य के जिला व तालुका अहिल्या नगर के चिचवड़ी पाटिल गांव के अनमोल नारायण खड़के,दत्ता हजारे,प्रवीण खड़के,वहिवो अम्बादास पवार निवासी सांडवा मंगेश मौर्य निवासी कर्जत जिला तालुका उपरोक्त अयोध्या दर्शन करके उज्जैन महाकाल दर्शन के लिए जा रहे थे जो बाल बाल बचे है। स्थानीय लोगों ने बताया की रेणु बस सर्बिस की बस जो अक्सर सड़क पर खड़ी रहती है इसी वजह से यह हादसा हुआ।

       मृतक बैट्री रिक्शा चालक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है मृतक की पत्नी शिवपती, व तीन बच्चे सौरभ 14,संगम व प्राची 12 वर्ष है।मृतक के परिवार में गुरुवार को प्रीतिभोज का कार्यक्रम था बीते मंगलवार को उसके भाई मंशाराम की शादी हुई है।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments