Saturday, April 12, 2025
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअयोध्याकुचेरा शाहगंज सम्पर्क मार्ग पर लगा बैरियर, बैरियर पर तैनात होमगार्ड कहते...

कुचेरा शाहगंज सम्पर्क मार्ग पर लगा बैरियर, बैरियर पर तैनात होमगार्ड कहते है टोल गेट होकर जाने को


◆ आए दिन होती है वाहन स्वामियों से कहासुनी, मामले की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर


मिल्कीपुर, अयोध्या। अगर आपको चार पहिया वाहन से कुचेरा-शाहगंज जाना है तो आप कुचेरा शाहगंज मार्ग से होकर नही जा सकते है। आपको बैरियर मिलेगा जहां तैनात होमगार्ड आपको टोल प्लाजा होकर जाने के लिए कहेंगे। बैरियर पर अक्सर वाहन स्वामियों तथा तैनात कर्मीयों के बीच बहस होती है। ट्रक वाहन स्वामी नरसिंह ने दिनदहाड़े वसूली का आरोप लगा कर जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत करते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। उसने सीओ मिल्कीपुर से भी मुलाकात किया है।
अयोध्या रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित मीठे गांव रसूलपुर टोल प्लाजा से लगभग 3 किलोमीटर पहले कुचेरा शाहगंज मोड़ पर पुलिस ने बैरियर लगाया है। बैरियर पर तीन पुलिस कर्मियों की 8-8 घंटे की शिफ्ट बनाकर तैनाती भी रहती है। मंगलवार को प्रात 7 बजे ट्रक मोरंग लोड कर शाहगंज बाजार स्थित एक वेल्डिंग मटेरियल की दुकान पर खाली करने जा रहा था। जिसे बैरियर पर तैनात होमगार्ड द्वारा रोक लिया गया और पहले तो उसे टोल क्रॉस करके फैजाबाद के रास्ते वापस आने की बात कही गई। आरोप है कि जब ट्रक ड्राइवर ने गाड़ी अनलोड करने के स्थल को बताया तब होमगार्ड ने 2 सौ रुपए की मांग की। ट्रक चालक द्वारा पैसा देने में असमर्थता व्यक्त किए जाने के बाद होमगार्ड ने ट्रक का फोटो बनाया और रसूलपुर टोल प्लाजा के प्रबंधक के पास गाड़ी नंबर स्कैन कर टोल काटे जाने हेतु प्रेषित कर दिया। घटना के बाद वाहन स्वामी ने सीओ मिल्कीपुर सुनील कुमार सिंह से मुलाकात कर आपबीती बताया और बैरियर को हटवाते हुए आरोपी होमगार्ड के खिलाफ कार्रवाई की मांग किया। सीओ मिल्कीपुर सुनील कुमार सिंह ने बताया कि मामले की शिकायत का संज्ञान लिया गया है और मंगलवार को बैरियर पर तैनात रहे होमगार्ड को हटाए जाने का आदेश दे दिया है। मामले को स्वयं अपने स्तर से जांच करते हुए कार्रवाई की बात कही है।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments