जलालपुर, अंबेडकर नगर। जलालपुर ब्लॉक की ग्राम पंचायत गौरा कमाल के पंचायत भवन पर बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक नगपुर के द्वारा चौपाल लगाकर लोगों को जानकारी दी गयी। जानकारी देते हुए वित्तीय समावेशन अधिकारी श्री राम राव ने बताया कि बैंक द्वारा तमाम लाभकारी योजनाएं संचालित की जा रही है लेकिन इसकी जानकारी न होने की वजह से लोग इन योजनाओं का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं। उन्होंने मौजूद लोगों से तमाम योजनाओं के बारे में विस्तार से चर्चा किया और बताया कि मौजूदा समय में अटल बीमा किसान, क्रेडिट कार्ड, पर्सनल लोन, कार लोन तथा ट्रैक्टर लोन समेत तमाम योजनाएं संचालित हो रही है। केसीसी किसानों के लिए वरदान साबित हो रही है जो कम ब्याज दर पर लोगों को केसीसी उपलब्ध हो रहा है बैंक द्वारा संचालित बीमा भी कम प्रीमियम पर अधिक लाभ दिया जा रहा है इसी प्रकार से बैंक द्वारा पर्सनल लोन, ट्रैक्टर लोन व कार लोन भी उपलब्ध कराया जा रहा है। इस मौके पर नगपुर शाखा के बैंक प्रबंधक सद्दाम मंसूरी ग्राम प्रधान दीपचंद यादव उर्फ लालू, संजय वर्मा, प्रेमदास वर्मा ,अभिषेक यादव, गिरीश वर्मा, विक्रम, पंचायत सहायक कविता प्रजापति समेत तमाम लोग मौजूद रहे।