मिल्कीपुर, अयोध्या। मिल्कीपुर बार एसोसिएशन ने अधिवक्ता दिवस मनाते हुए देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद को याद किया। डॉ राजेंद्र प्रसाद के जन्म दिवस के अवसर पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी अधिवक्ता हाल में अधिवक्ताओं ने एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि नायब तहसीलदार आनंद प्रकाश राय द्वारा डॉ राजेंद्र प्रसाद के चित्र पर पुष्प अर्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। विचार गोष्ठी में दर्जनों वक्ताओं ने अपने विचार प्रकट किया। बार एसोसिएशन मिल्कीपुर के अध्यक्ष दिनेश कांत यादव ने डॉ राजेंद्र प्रसाद के व्यक्तित्व पर चर्चा करते हुए उनके द्वारा अधिवक्ता हित में किए गए कार्यों पर विस्तार से चर्चा की गई। विचार गोष्ठी में प्रतिवर्ष की भांति दो अधिवक्ता शिवराज तिवारी एवं हरिशरन तिवारी को अंग वस्त्र एवं माला पहनाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन पूर्व अध्यक्ष पवन शुक्ला तथा अध्यक्षता दिनेश कांत यादव ने किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से बार एसोसिएशन उपाध्यक्ष महेंद्र प्रताप सिंह, मंत्री गंगा प्रसाद द्विवेदी, बृजेश कुमार पांडेय, अमरजीत सिंह, लल्लू प्रसाद तिवारी, शशि भूषण मिश्रा, शंभू नाथ तिवारी व अरूणेश तिवारी सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।