◆ रमेश पाण्डेय अध्यक्ष व सूर्य नरायन द्विवेदी निर्वाचित हुए महामंत्री
मिल्कीपुर,अयोध्या। मिल्कीपुर बार एसोसिएशन का सोमवार को हुए वार्षिक चुनाव में रमेश पाण्डेय ने अध्यक्ष व सूर्य नरायन द्विवेदी ने महामंत्री पद पर विजय हासिल की है। सोमवार को मिल्कीपुर अधिवक्ता बैठक सभागार में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बार एसोसिएशन मिल्कीपुर का चुनाव संपन्न हुआ। अध्यक्ष पद के लिए तीन व महामंत्री के लिए दो उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे।चुनाव में 76 के सापेक्ष 75 अधिवक्ताओ ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।अध्यक्ष पद पर रमेश पाण्डेय ने 55 मत पाकर विजय प्राप्त की जबकि खुशीराम पाण्डेय 19 मत पाकर दूसरे स्थान पर रहे।महामंत्री पद पर सूर्य नरायन द्विवेदी 46 मत पाकर विजई हुए राधेशरण यादव 29 मत पाकर दूसरे स्थान पर रहे। उपाध्यक्ष पद के लिए विश्वनाथ मिश्र व कोषाध्यक्ष पद पर राम सवारें, संयुक्त मंत्री के लिए श्रीप्रकाश पाण्डेय तथा कार्यकारिणी सदस्य के लिए जितेंद्र कुमार सिंह, संदीप कुमार शुक्ल व शशिभूषण मिश्र निर्विरोध चुने गए। अन्य पदों के लिए किसी ने भी नामांकन नही किया था उन पदों के लिए सदस्यों को बाद में मनोनीत किया जाएगा।