अम्बेडकर नगर। एनटीपीसी टाण्डा में टाऊनशिप के बच्चों की कल्याणकारी संस्था बालभवन ने विविध कार्यक्रमों के साथ अपना वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि परियोजना के कार्यकारी निदेशक ए.के.चट्टोपाध्याय एवं विशिष्ट अतिथि गरिमा महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती कृष्णा चट्टोपाध्याय ने दीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर गरिमा महिला मंडल की सदस्यायें, परिवारजन तथा बच्चों के अभिभावकगण भी उपस्थित थे।
इस अवसर पर बालभवन के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। जिसमें बालभवन के बच्चों ने श्री गणेश वन्दना के साथ-साथ सांस्कृतिक नृत्य का आयोजन हुआ। वहीं ‘जल संरक्षण‘ एवं गंगा अवतरण थीम पर ड्रामा व नृत्य नाटिका की प्रस्तुती दी, जिसका सभी लोगों ने भरपूर आनन्द उठाया।
कार्यक्रम के दौरान गरिमा महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती कृष्णा चट्टोपाध्याय ने बालभवन के क्रिया कलापों की भरपूर सराहना की तथा बालभवन द्वारा इस प्रकार के सृजनात्मक कार्यों से बच्चों को अधिक से अधिक लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर सभी को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि चट्टोपाध्याय ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत सभी कार्यक्रमों की प्रशंसा की तथा बताया की बच्चों की नींव को मजबूत करने में बालभवन का योगदान सराहनीय है। इसके पूर्व बालभवन की सचिव श्रीमती रैना मि़श्रा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। साथ ही बालभवन द्वारा पूरे वर्ष भर किये गये कार्यो का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम के अन्त में मुख्य अतिथि एवं वरिष्ठ अधिकारियों ने सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर उनका हौंसला बढाया। कार्यक्रम का संचालन बालभवन के बच्चों द्वारा ही किया गया।