बसखारी, अंबेडकर नगर। राम जन्मभूमि पर दिव्य मंदिर का निर्माण करोड़ों हिंदुओं को गौरवान्वित करने वाला पल है। हमारे पूर्वजों के 500 वर्षों के संघर्ष के बाद यह स्वर्णिम पल आया है।जिसके हम साक्षी बना रहे हैं। इस अवसर पर बजरंग दल के द्वारा निकलने वाली शौर्य यात्रा हिंदुत्व के जागरण की ऐतिहासिक गाथा लिखेगी। उक्त बातें प्रांत सत्संग प्रमुख श्याम बाबू गुप्ता ने टांडा नगर के सरस्वती शिशु मंदिर में विश्व हिन्दू परिषद टाण्डा समिति द्वारा आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए कही। बैठक में जिला संयोजक आलोक चौरसिया, जिला सत्संग प्रमुख कृष्णनं दास,जिला सह मंत्री संजय पांडे सहित टाण्डा प्रखण्ड के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओ ने आगामी 10 अक्टूबर को जिले में आने वाली बजरंगदल की शौर्य यात्रा को भव्य बनाने के विषय मे विस्तार से चर्चा करते हुए रणनीति बनाई। बैठक में उपस्थित श्याम बाबू गुप्ता ने बताया कि बजरंग दल के द्वारा निकल जाने वाली शौर्य यात्रा 30 सितम्बर को कटरा कुटी धाम से निकलकर अवध प्रान्त में भ्रमण करते 10 अक्टूबर को टाण्डा में सन्त सभा कर रात्रि विश्राम के लिए जिला मुख्यालय के लिए प्रस्थान करेगी।इसके लिए अगली बैठक में घर घर सम्पर्क के लिए टीम बनाकर उन्हें बूथ वार जिम्मेदारी दी जाएगी।इस बैठक में 3 नए दायित्व के लिए कालेज विद्यार्थी जिला प्रमुख आदित्य मौर्य, सौरभ मौर्य साप्ताहिक मिलन केंद्र प्रमुख प्रखण्ड टाण्डा ,मोहित गुप्ता गोरक्षा प्रमुख टाण्डा प्रखण्ड के नामो की घोषणा की गई।जिसका जयश्रीराम के उद्घोष के साथ लोगो ने समर्थन किया।इस बैठक में ओम प्रकाश गुप्ता,छोटू बारी,नगर संयोजक सुमित गुप्ता,गगन मौर्य,चंद्रिका मौर्य,सुनील पासवान,नगर सेवा प्रमुख रवि साहू,सन्तोष खत्री,श्री कृष्णा,वीरेंद्र निषाद,रामजीत विश्वकर्मा आदि लोग मौजूद रहे। बैठक का संचालन जिला मंत्री विकास मौर्य ने किया।