अयोध्या। सिविल लाइन स्थित गांधी पार्क में बजरंग दल अयोध्या अवध प्रांत के कार्यकर्ताओं ने अपनी कई मांगो को लेकर धरना प्रदर्शन किया। बजरंग दल अयोध्या के जिला संयोजक लाल जी शर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया और राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन भी सौंपा। लाल जी शर्मा ने बताया कि आज हिंदू संगठनों एवं उनके कार्यकर्ताओं और हिंदू नेताओं पर हमले कर उनकी हत्या करने की कई घटनाएं सामने आ रही है अभी हाल ही में 8 जनवरी को असम के करीमगंज जिले के लोवीरपुरा में बजरंग दल के एक 16 वर्षीय कार्यकर्ता संभू कैरी की एक जिहादी द्वारा चाकू गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई थी। पिछले 2 वर्षों में बजरंग दल के 9 कार्यकर्ताओं की हत्या हुई और लगभग 32 कार्यकर्ताओं पर हमले हुए जोकि अति निंदनीय है। विश्व हिंदू परिषद अयोध्या ग्रामीण के जिला अध्यक्ष उदय भान ने मांग करते हुए कहा कि घृणा का वातावरण बनाने में मदरसों का बहुत बड़ा योगदान है उन पर नियंत्रण की प्रभावी व्यवस्था बनानी चाहिए। धरना प्रदर्शन के इस कार्यक्रम में उदयभान, रामजीवन,अरुण, विनीता,लल्लन प्रसाद, दिवाकर पांडेय, दिव्यांशीका राठौर, अशोक, सूरज शर्मा, रामतीरथ, संतराम, छविनाथ, लालजी शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।