Friday, June 28, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअयोध्याआतंकी घटना के विरोध में बजरंग दल ने फूंका आतंकवाद का पुतला

आतंकी घटना के विरोध में बजरंग दल ने फूंका आतंकवाद का पुतला

Ayodhya Samachar


◆ नौ जून को वैष्णों देवी से शिवखोड़ी जा रही बस पर हुआ था आतंकी हमला


अयोध्या। बजरंग दल ने वैष्णों देवी कटरा से शिवखोड़ी जाते समय श्रृद्धालुओं की बस पर आतंकवादियों द्वारा किए हमले के विरोध में आतंकवाद का पुतला फूंका। राष्ट्र्रपति को सम्बोधित ज्ञापन दिया।

बजरंग दल के जिला संयोजक मनीष पाण्डेय ने कहा कि पाकिस्तान पोषित आतंकवादियों ने 9 जून को वैष्णों देवी कटरा से शिवखोड़ी जाते समय श्रृद्धालुओं पर हमले में 10 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई। जम्मू कश्मीर लम्बे समय से पाकिस्तान पोषित आतंकवाद से ग्रसित रहा है। धारा 370 हटने के बाद आशा की ज्योति जली थी। लेकिन हमले से लगता है कि आतंकवादियों के मनोबल कम नही हुआ है।

उन्होंने बताया कि ज्ञापन के माध्यम से राष्ट्र्रपति से मांग की गई कि इस प्रकार की गतिविधियों पर पूर्ण नियंत्रण व निर्णायक और कठोर कदम उठाने का केन्द्र सरकार को निर्देश दें तथा इस प्रकार के तत्वों को संरक्षण देने वाले आंतरिक व विदेशी तत्वों पर कठोरता से कार्यवाही की जाए।

पुतला दहन करने वालों में विजय सिंह बंटी, कौशिक प्रमाणिक, विवेक शुक्ल, पं संतोष मिश्र, अश्वनी कुमार राय, गौरव गुप्ता, मनोज कुमार बंका, विमल गुप्ता, उपेन्द्र सिंह, शिव कुमार मौर्य, अश्वनी प्रताप सिंह, अशोक शर्मा, नीरज पाठक, शुभम् गुप्ता सहित दर्जनों बजरंग दल कार्यकर्ता मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments