जलालपुर, अंबेडकर नगर। जिलाधिकारी के आदेश पर तहसीलदार और परिजनों की मौजूदगी में मालीपुर थाना क्षेत्र के सुरहुरपुर घाट पर दफन शिशु के शव को खोद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। विदित हो कि पिछले बुधवार को आजमगढ़ जनपद के पवई थाना के खंडौरा गांव निवासी पिंटू के नवजात शिशु की दीपक चाइल्ड हेल्थ केयर सेन्टर वाजिदपुर की लापरवाही से मौत हो गई थी। पीड़ित परिवार ने पीआरवी को सूचना देकर स्थानीय कोतवाली में अस्पताल के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए लिखित शिकायत की थी,किंतु पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बजाय समझौता करा दिया था। नवजात पुत्र की मौत से दुःखी परिवार ने शिशु के शव को मालीपुर थाना क्षेत्र के सुरहुरपुर स्थित मंजूषा नदी घाट पर दफन कर दिया था। दूसरे दिन पीड़ित पिता अन्य परिवारीजनों के साथ मृत शिशु को न्याय दिलाने के लिए जिलाधिकारी से न्याय दिलाने की गुहार लगाई थी। जिलाधिकारी सैमुएल पाल के आदेश पर पुलिस ने दीपक चाइल्ड हेल्थ केयर सेंटर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और जिलाधिकारी ने शनिवार को नदी घाट से शिशु के शव को खोदवा कर पोस्टमार्टम कराने का आदेश दिया था। रविवार को तहसीलदार धर्मेंद्र यादव और पीड़ित परिजनों की मौजूदगी में कोतवाली और मालीपुर पुलिस ने नदी घाट से शिशु के शव को खोदकर निकाला और पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पीड़ित ने उपनिरीक्षक पर लगाया दबाव बनाने का आरोप
शिशु के शव की खुदाई के दौरान मौजूद पीड़ित पिता पिंटू ने कोतवाली के दारोगा वेद प्रकाश यादव पर दबाव बनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि दरोगा धमका रहे है कि तुम्हारे खिलाफ 420 की धारा मे केस दर्ज करेंगे और मीडिया को खरीद लिए हो। अस्पताल संचालक के रिश्तेदार जबरिया दबाव बना रहे है। पीड़ित पिता ने जिलाधिकारी से सुरक्षा की मांग की है।