अयोध्या। बाबा साहब डॉ० भीमराव अम्बेडकर जयन्ती समारोह प्रेम कुंज गार्डेन में धूम धाम से मनाई गयी। बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ ही वन्दना किया। गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी जयन्ती का आयोजन जनपद के अनेको संगठनों ने मिलकर किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रख्यात दलित चिंतक प्रोफेसर प्रफुल्ल गडपाल (मध्य प्रदेश) व प्रोफेसर राम नन्दन सिंह (बिहार) उपस्थित रहे। कार्यक्रम में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम करते हुए दर्शकों का मन मोह लिया। बहुजन मिशनरी गायिका मालती राव ने अपने गीतों के माध्यम से कार्य क्रम की रोचकता को बढाया।
सीमित के अध्यक्ष मुकेश गौतम ने कहा कि दलित पिछड़ी व वंचित समाज को न्याय दिलाने के लिए बाबा साहब सदैव कार्यरत रहे जिसका समाज हमेशा ऋणी रहेगा। अवधी नृत्य कलाकार मुकेश कुमार के बच्चों ने मंच के ऊपर फरवाही डांस कर बाबा साहब के सिद्धांतों पर चलने का संदेश दिया। उन्होंने भीमराव अंबेडकर की जयंती की सभी को शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर डॉ शैलेंद्र कुमार,उपाध्यक्ष आरके शर्मा, संरक्षक एन्ड लल्लन प्रसाद, अंबेश, महासचिव डा. बसंत कुमार, राम नेग कुमार, कार्यकारी अध्यक्ष दिनेश चौधरी, कोषाध्यक्ष दीपक प्रशांत, मीडिया प्रभारी विवेक चौधरी, हरिओम सोनकर, सचिन देवेश कुमार, बृजेश रावत,प्रचार मंत्री आर. डी. बौद्ध आर जे नवीन, उपाध्यक्ष मनोज चौधरी उर्फ़ मोनू, आदि सम्मानित लोग मौजूद रहे।