अयोध्या। सिविल लाइन स्थित तिकोनिया पार्क में आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अपनी कई मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया। जिला अध्यक्ष देवेश कुमार पिंटू के नेतृत्व में 2 दर्जन से अधिक की संख्या में कार्यकर्ताओं ने हाथों में तख्ती लेकर नारेबाजी भी की तथा राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन मजिस्ट्रेट को सौंपा। भीम आर्मी के जिला संयोजक संजय रावत ने बताया कि जाति के आधार पर जनगणना कराई जाए। इसके साथ साथ यूपी में पीछे छूट गई अति पिछड़ी जातियों को ओबीसी के लिए निर्धारित 27 फ़ीसदी आरक्षण के अतिरिक्त 15 फ़ीसदी आरक्षण का प्रावधान कराया जाए। आजाद समाज पार्टी के सह संयोजक रूपेश कुमार राव ने बताया कि एक तरफ सरकारी नौकरियां भाजपा सरकार खत्म करने पर आमादा है तो वहीं दूसरी तरफ जो सरकारी नौकरियां बहाल की जा रही है उनमें आरक्षण का ठीक ढंग से अनुपालन नहीं हो रहा है। जातिगत जनगणना सामाजिक न्याय के लिए सबसे बड़ी जरूरत है कोरोना की आड़ में सरकार ने जनगणना को दिसंबर 2023 तक टाल दिया है क्योंकि जातिवार जनगणना की मांग से सरकार डर गई है। पिछड़ों का वोट देकर यह सरकार उनके साथ न्याय नहीं करना चाहती है। धरना प्रदर्शन के इस कार्यक्रम में वीरेंद्र मौर्या अनूप रावत आकाश यादव मनीष कनोजिया चंद्रभान संदीप चौधरी सुजीत कुमार आदि लोग मौजूद रहे।