अयोध्या। जिले के 14 सामुदायिक केन्द्र पर आयुष्मान भवः मेला व 28 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, 6 अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। सीएमओं डा संजय जैन ने सोहावल व जिला इम्यूनाइजेशन आफिसर डा दिलीप सिंह ने मवई सामुदायिक केन्द्र का निरीक्षण किया।
सभी 13 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर 2885 लाभार्थियों, 25 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र 3558 एवम 6 अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर 734 लाभार्थियो का स्वास्थ्य परीक्षण किया गयगा। डा दिलीप सिंह ने बताया कि वर्तमान समय में लोग संचारी रोगों से ज्यादा परेशान है अतः उनको अपने क्षेत्र में साफ सफाई रखनी चाहिए। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को जल भराव वाले क्षेत्र में मिट्टी से उनको पाट देना चाहिए। इससे क्षेत्र में मलेरिया, डेंगू ,चिकनगुनिया, आदि होने का खतरा कम हो जाता है। वर्तमान समय में लोगों की जीवन शैली में लगातार गिरावट होने के कारण एवम लोगों द्वारा धूर्मपान, पान मसाला आदि अत्यधिक सेवन करने से कम्युनिकेबल डिजीज जैसे कि हाइपरटेंशन, शुगर, मोटापा कैंसर हार्ट टैक आदि बीमारियों ग्रसित हो रहे है। इससे सम्बन्धित लाभार्थियो की जांचे की गई वा दवा भी दी गई। गर्भवती महिलाओं की एएन सी की जांच भी की गई । गंभीर रोगों से ग्रसित मरीजों को जिला पुरुष चिकित्सालय, जिला महिला चिकित्सालय, मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।