अयोध्या। जनपद में वैलनेस सेंटर पर आयुष्मान भवः मेले का अयोजन किया गया। ग्रामीण क्षेत्रों के अंतर्गत 219 हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर एवम शहरी क्षेत्रों में 5 हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर आयोजित मेले में लाभार्थियों का वजन लिया साथ में ब्लडप्रेशर, शुगर की जांच के साथ 14 प्रकार की जांचें की गई। गर्भवती महिलाओं की एएनसी की जांच की गई आवश्यकता को देखते हुए उनको दवाई भी उपलब्ध कराई गई। पात्र लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड ,आभा आई डी बनाई गई। बच्चों का टीकाकरण , संचारी रोगों की जांच एवम टेली कंसल्टेंसी भी किया गया। लाभार्थियों की आवश्यकता को देखते हुए उनको उच्च केंद्र रिफर किया गया।
मेले में ग्रामीण क्षेत्र में लगभग 32847 लाभार्थियों ने स्वास्थ्य सेवाएं लिया एवं शहरी क्षेत्र में लगभग 583 लोगों ने स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त किया। जिले के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डीआईओ, डिप्टी डीआईओ, डीपीएम, डीसीपीएम एवं अन्य अधिकारियों ने व ब्लॉक स्तर पर अधीक्षक एचईओ, बीपीएम ,बीसीपीएम एवं एचएस ने भी सहयोगात्मक पर्वेक्षण किया। 29 अक्टूबर को सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आयुष्मान भवः मेला का एवं सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मुक्ख्यमंत्री जनारोग्य मेला का आयोजन किया जाएगा।