Sunday, February 23, 2025
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअम्बेडकर नगरराज्य स्तरीय ओपन महिला वॉलीबॉल प्रतियोगिता में अयोध्या ने सुल्तानपुर को हराकर...

राज्य स्तरीय ओपन महिला वॉलीबॉल प्रतियोगिता में अयोध्या ने सुल्तानपुर को हराकर ट्राफी पर किया कब्जा


अम्बेडकर नगर। तीन दिन तक चलने वाले राज्य स्तरीय ओपन महिला वॉलीबॉल प्रतियोगिता का भव्य समापन हुआ फाइनल प्रतियोगिता अयोध्या और सुल्तानपुर की टीम के बीच हुआ जिसमें अयोध्या की टीम ने सुल्तानपुर को हराकर धमाकेदार जीत दर्ज की। विजेता उप विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा पुरस्कृत किया गया। विशिष्ट अतिथि के रूप में  जीजीआईसी कुर्की बाजार की प्रधानाचार्य सुमित्रा देवी मौजूद रही। कार्यक्रम आयोजक जिला क्रीड़ाधिकारी शीला भट्टाचार्य द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत कर अतिथियों का स्वागत किया गया । कार्यक्रम का संचालन संयोजक सचिव ओलंपिक एसोसिएशन डा हनुमान प्रताप सिंह द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक गिरीश कुमार श्रीवास्तव ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा खेल ऐसी विधा है जो स्वस्थ शरीर का निर्माण करती है और स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है। विशिष्ट अतिथि सुमित्रा देवी ने खिलाड़ियों का हौसला अफजाई किया। खेल के आखिरी दिन सेमीफाइनल मैच का शुभारंभ जनपद के बड़े अर्थों सर्जन अभिनव प्रताप सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके किया, जबकि फाइनल मैच का शुभारंभ जिला क्रीड़ाधिकारी शीला भट्टा चार्य ने किया।

                  प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल मैच अयोध्या व लखनऊ के बीच खेला गया जिसमें अयोध्या ने लखनऊ को 25-10 व 25-18 के अन्तर से दो सेट में ही जीत कर फाइनल में प्रवेश किया। वहीं दूसरा सेमीफाइनल मैच सिद्धार्थनगर एवं सुल्तानपुर के बीच खेला गया। जिसमें सुल्तानपुर की टीम ने सिद्धार्थनगर को चार सेट के मैच में 25-22, 25-17, 17-25 व 25-23 के अन्तर से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।

प्रतियोगिता का फाइनल मैच अयोध्या एवं सुल्तानपुर जनपद की टीम के बीच खेला गया। पांच सेट के फाइनल मैच में अयोध्या की टीम ने एकतरफा 25-11, 25-10 व 25-17 के अन्तर से हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया।

प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में रामजीत, देवेन्द्र यादव, बलराज सिंह, सईद अहमद खान, अनीश राय, रमाकान्त पाण्डे, शिव शंकर यादव, संजय कुमार, विनय राजभर उदयराज, शिवाजीत सिंह, सुश्री जुगनू ने निभायी। इस अवसर पर आशाराम वर्मा कोषाध्यक्ष जिला ओलम्पिक संघ, कार्यालय सहायक अनुपम प्रजापति, वीरेन्द्र निषाद, समस्त प्रशिक्षक सुमेधा यादव, अदनान अहमद, देशपाल सिंह, अभिषेक उपाध्याय, अमित चौरसिया, शिल्पी गौतम, देशपाल सिंह एवं अन्य खेल प्रेमी उपस्थित थे।

                  अन्त में क्रीड़ाधिकारी शीला भट्टाचार्या और संयोजक हनुमान प्रताप सिंह ने  प्रतियोगिता के सफल आयोजन कराने के लिए सभी निर्णायकों, प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों एवं मैच देखने आये हुए सभी खेल प्रेमियों का दिल से आभार व्यक्त किया।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments