अयोध्या। अयोध्या जिले को जल्द ही एक ड्रग वेयर हाउस मिलने वाला है। यह लगभग तैयार हो चुका है। मार्च के बाद तक इसका संचालन किया जाना है। इसके निर्माण से क्षेत्र में दवाइयों की उपलब्धता बढ़ जाएगी। सरकार के निर्देश पर प्रदेश के हर जिले में दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए ड्रग वेयर हाउस बनाया जा रहा है। इस व्यवस्था से जनपद स्तर तक दवाओं की किल्लत समाप्त होगी। अयोध्या में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन योजना के अंतर्गत आवास विकास परिषद द्वारा बीकापुर में ड्रग वेयर हाउस निर्माण कराया जा रहा है। ड्रग वेयर हाउस दो तल का है। इसमें गोदाम, कार्यालय के साथ-साथ कोल्ड चेन कक्ष भी शामिल हैं।
ड्रग वेयर हाउस के निर्माण की लागत 9 करोड़ 18 लाख रुपये है। इसका निर्माण मार्च 2023 में शुरू किया गया था। दिसंबर 2024 तक इसे पूर्ण करने का लक्ष्य था। हालांकि अब डेडलाइन मार्च 2025 कर दी गई है। स्वास्थ्य विभाग के जेई एसबी सिंह ने बताया कि मार्च के अंत तक कार्य के पूरा होने की संभावना है।
ड्रग वेयर हाउस का निर्माण कार्य लगभग 95 फीसदी पूरा हो गया है। इसका संचालन सीधे मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से होगा और यहां बाकायदा फार्मासिस्टों और अन्य स्टाफ की तैनाती की जायेगी। इतना ही नहीं यहां भी जिला स्तरीय ड्रग वेयर हाउस की तरह सभी जीवन रक्षक और अन्य आवश्यक दवाएं उपलब्ध रहेंगी। खास बात यह है कि बीकापुर में इस ड्रग वेयर हाउस के बनने से हैदरगंज, तारुन, बीकापुर सीएचसी समेत अन्य प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर दवाओं की सीधी आपूर्ति होगी।